जुबिली स्पेशल डेस्क
मौजूदा वक्त में हर कोई सोशल मीडिया का हिस्सा बनना पसंद करता है। दरअसल सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को हर तरह की खबर बेहद कम वक्त में मिल जाती है। सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म है।
फेसबुक, ट्वीटर, व्हाट्सएप्प सबसे ज्यादा चलाया जाता है। लोग इन प्लेटफॉर्म को अपने मोबाइल फोन पर आसानी से चलाते हैं और दोस्तों से घंटों बात करते हैं।
इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर कब कौन सा वीडियो वायरल हो जाये ये किसी को पता नहीं होता। कुछ लोग तो ऐसे होते है जो सोशल मीडिया पर गलत पोस्ट करते रहते हैं।
आज हम आपके सामने एक ऐसा ही वीडियो लेकर जिसे देखकर हर कोई काफी दुखी हो गया है। दरअसल गणेश पंडाल में नाचते हुए एक कलाकार की मौत हो गई है। इस पूरी घटना से हर कोई शोक में डूब गया है। स्थानीय मीडिया की माने तो पूरा मामला उत्तर प्रदेश के मैनपुरी का बताया जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक हनुमान की कॉस्ट्यूम पहने कलाकार अचानक स्टेज पर गिर गया। उनके अचानक गिर जाने से लोगों को लगा कि वो अभी अभिनय कर रहे हैं लेकिन जब वो नहीं उठे तो लोग उनके पास पहुंचे और उनको देखा तो लोग समझ गए कि उनकी हालत ठीक नहीं है।
यह भी पढ़ें : …और अब भीलवाड़ा में खराब हुआ माहौल
यह भी पढ़ें : WHO ने बताया भारत में कोरोना से कितनी हुई मौतें
डांस करते-करते कलाकार रवि शर्मा अचानक से मुंह के बल स्टेज पर ही गिर गया. भजन में मगन भक्तों को पहले लगा कि रवि शर्मा अभियन कर रहा है।
Warning: Disturbing video
A 35-year-old man enacting as Lord Hanuman fell on the ground while performing during a religious ceremony in UP's Mainpuri district. He later passed away. As per police, he died of cardiac arrest. pic.twitter.com/gnLsFx0qOU
— Piyush Rai (@Benarasiyaa) September 4, 2022
इसके बाद आनन-फानन में उनको अस्पताल लाया गया लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी क्योंकि डॉक्टरों ने उनको मरा हुआ घोषित कर दिया। सोशल मीडिया पर इस पूरी घटना का वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है लोग इसे देखकर काफी दुखी है।