जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
लखनऊ. लखीमपुर खीरी हिंसा मामले का मुख्य आरोपित केन्द्रीय गृहराज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी का पुत्र आशीष मिश्रा मंगलवार को जेल से रिहा हो गया. उसे इलाहाबाद हाईकोर्ट से ज़मानत मिली है. जस्टिस राजीव सिंह ने दोनों पक्षों के वकीलों की बहस सुनने के बाद आशीष मिश्रा को ज़मानत पर रिहा करने का आदेश दिया था.
आशीष मिश्रा की ज़मानत को लेकर हुई बहस में अपर महाधिवक्ता वी.के.शाही ने अदालत से कहा कि घटना के समय आशीष मिश्रा उस वाहन में सवार थे जिसके पहियों के नीचे किसान कुचल गए थे. पंजाब व हरियाणा हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज जस्टिस राकेश कुमार जैन ने इस मामले की जांच भी की थी.
तीन अक्टूबर 2021 को लखीमपुर खीरी में हुई इस घटना के सम्बन्ध में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के ज़रिये सुनवाई की थी और 18 जनवरी को फैसला सुरक्षित रख लिया था.
लखीमपुर में हिंसा का तांडव उस समय हुआ था जब उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या लखीमपुर दौरे पर थे और बड़ी संख्या में किसान उनका विरोध करने के लिए जमा थे. बड़ी संख्या में मौजूद किसानों को रौंदती हुई आशीष मिश्रा की थार गाड़ी गुज़र गई थी. इस हिंसा में आठ लोगों की जान गई थी.
यह भी पढ़ें : आशीष मिश्रा की ज़मानत के खिलाफ लखीमपुर जेल के बाहर धरने पर बैठेंगे टिकैत
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : हर स्याह-सफ़ेद का नतीजा इसी दुनिया में मिल जाता है सरकार
यह भी पढ़ें : अखिलेश यादव की इस घोषणा ने बढ़ा दीं सरकार की मुश्किलें
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : ज़िन्दगी के रंगमंच से विदा नहीं होंगी लता मंगेशकर