जुबिली न्यूज डेस्क
लखीमपुर हिंसा मामले के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा को हाईकोर्ट से जमानत मिल गई है। हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने आशीष मिश्रा को जमानत दी है।
आशीष केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी के बेटे हैं। उन पर किसानों को अपनी गाड़ी से कुचलकर मार डालने का आरोप लगा था।
इस मामले पर सुनवाई पहले ही पूरी हो चुकी थी। अदालत ने अब फैसला सुनाते हुए जमानत दे दी है। उम्मीद है कि कल तक आशीष मिश्रा जेल से बाहर आ जाए।
SIT नेें चार्जशीट में आशीष को बताया था मुख्य आरोपी
लखीमपुर हिंसा मामले में यूपी SIT ने हाल ही में चार्जशीट दाखिल की थी। 5000 पन्ने की चार्जशीट में एसआईटी ने केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा को मुख्य आरोपी बताया था।
इतना ही नहीं SIT के अनुसार, आशीष मिश्रा घटनास्थल पर ही मौजूद था।
एसआईटी ने अपनी जांच में लखीमपुर हिंसा में आशीष के असलहों से फायरिंग की पुष्टि की थी। आशीष मिश्रा की रिवाल्वर और राइफल से भी फायरिंग हुई थी।
यह भी पढ़ें : हिजाब विवाद पर आज HC में सुनवाई, बेंच में एक मुसलमान महिला जज भी शामिल
यह भी पढ़ें : पश्चिमी यूपी में मतदान से पहले क्या बोले सीएम योगी
यह भी पढ़ें : यूपी चुनाव : पहले चरण की वोटिंग पर मोदी व राहुल गांधी ने मतदाताओं से की ये अपील
SIT ने चार्जशीट में आशीष मिश्रा और अंकित दास के लाइसेंसी असलहा से फायरिंग की बात कही है जबकि आशीष मिश्रा ने कहा था 1 साल से उनके असलहों से कोई फायर ही नहीं किया गया। पुलिस ने बैलेस्टिक रिपोर्ट के आधार पर फायरिंग की पुष्टि की थी।
3 अक्टूबर को हुई थी हिंसा
पिछले साल 3 अक्टूबर को लखीमपुर के तिकुनिया में हिंसा में 8 लोगों की मौत हो गई थी। आरोप है कि केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी के बेटे आशीष मिश्रा उर्फ मोनू ने अपनी जीप से किसानों को कुचल दिया था। इसके बाद गुस्साई भीड़ ने आशीष के ड्राइवर समेत चार लोगों की हत्या कर दी थी।
यह भी पढ़ें : जेएनयू की नई वीसी ने कहा- मेरा कोई ट्विटर हैंडल नहीं, बकवास फैलाई जा रही है
यह भी पढ़ें : दिल्ली-एनसीआर में बारिश के साथ कुछ इलाकों में पड़े ओले
यह भी पढ़ें : हिजाब की आड़ में अराजकता से बाज आएं जिहादी और उनके पैरोकार : विहिप