जुबिली स्पेशल डेस्क
टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा लगातार सुर्खियों में है। दरअसल उनके ऊपर लगे रिश्वतखोरी के आरोप अब उनके लिए मुश्किलें जरूर खड़ी करते हुए नजर आ रहे हैं।
तृणमूल कांग्रेस कैश फॉर क्वेरी विवाद के तूल पकडऩे के बाद तृणमूल सांसद महुआ मोइत्रा ने आखिरकार पूरा सच बताया है। अब इस मामले में उन्होंने स्वीकार किया कि उन्होंने कारोबारी दर्शन हीरानंदानी को लोकसभा वेबसाइट का अपना लॉगइन आईडी और पासवर्ड शेयर किया था।
ताकि वह उनकी तरफ से सवाल कर सकें। महुआ ने ये बात एक टीवी चैनल से बातचीत में कही और साथ में बताया है आखिर उन्होंने ऐसा क्यों किया। उन्होंने बताया कि मैं इसलिए ऐसा करती थी क्योंकि मैं हमेशा अपने निर्वाचन क्षेत्र में व्यस्त रहती हूं।
उन्होंने आगे कहा कि दर्शन हीरानंदानी के ऑफिस के किसी शख्स ने इन सवालों को टाइप किया था जो मैंने लोकसभा की वेबसाइट पर दिया था।
इन सवालों को पूछने के बाद वे मुझे सूचित करते थे और मैं इन सवालों को एक बार में पढ़ लेती थी क्योंकि मैं हमेशा अपने निर्वाचन क्षेत्र में व्यस्त रहती हूं।इन सवालों को टाइप करने के बाद मेरे मोबाइल पर एक ओटीपी आता था। मैं यह ओटीपी उन्हें देती थी, इसके बाद ही सवाल सबमिट होता था। इसलिए यह कहना कि दर्शन मेरी आईडी से लॉगइन करता था और खुद से सवाल टाइप करता था, ये हास्यास्पद है।
बता दें कि अब इस मामले में तृणमूल कांग्रेस का बयान भी सामने आया था और तृणमूल कांग्रेस के राज्य महासचिव कुणाल घोष ने साफ कर दिया था कि उनकी पार्टी इस बारे में कोई जवाब नहीं दे सकती थी।
देश की जानी-मानी न्यूज एजेंसी के साथ बातचीत में उन्होंने “ज्कोई कमेंट नहींज् इस मुद्दे पर टीएमसी कुछ नहीं कहेगी, इसका जवाब संबंधित व्यक्ति दे सकता है, टीएमसी पार्टी नही। उन्होंने इसी के साथ आगे कहा था कि “हम मामले पर नजर बनाए हुए हैं लेकिन हम अभी कोई टिप्पणी नहीं करना चाहते हैं। ‘
.