- लखनऊ जिला तलवारबाजी चैंपियनशिप-2024
माही, उत्कर्ष, स्वर्णिमा, हसन, राफान व रीवा ने लखनऊ जिला तलवारबाजी चैंपियनशिप-2024 में अपने-अपने वर्गो में स्वर्ण पदक जीतकर धाक जमाई।
क्षेत्रीय खेल कार्यालय लखनऊ के तत्वावधान में द्वारा लखनऊ जिला तलवारबाजी संघ द्वारा सब जूनियर वर्ग में आयोजित प्रतियोगिता के मुकाबले चौक स्टेडियम के लालजी टंडन बहुउद्देश्यीय हाल में खेले गए।
प्रतियोगिता के समापन के अवसर पर मुख्य अतिथि इंजी.योगेश कुमार (निदेशक-कामर्शियल, मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड) ने प्रतिभागी खिलाड़ियों की हौसला-अफजाई की।
मुख्य अतिथि ने इस दौरान उभरते हुए तलवारबाज आराध्या वर्मा, शिवांशी गौड़, मोहम्मद इब्राहीम को 500-500 रुपए नगद पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया। इस दौरान मुख्य अतिथि का स्वागत उत्तर प्रदेश तलवारबाजी संघ के सचिव यूजिन पाल व उपाध्यक्ष टीपी हवेलिया ने किया।
इस अवसर पर लखनऊ जिला तलवारबाजी संघ के संयुक्त सचिव अनिल सिंह, रोमी पाल, डा.संदीप वर्मा (गैस्ट्रो सर्जन, मेदांता अस्पताल), कार्यकारिणी सदस्य मोहम्मद अलीम व मिनी स्टेडियम, विनयखंड गोमतीनगर की तलवारबाजी प्रशिक्षक तुषिता सिंह भी मौजूद रहे।
इससे पूर्व लखनऊ मंडल के क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी अजय कुमार सेठी व एसएनआई सेंटर फॉर स्पोर्ट्स एक्सीलेंस के निदेशक डा.आनंद किशोर पाण्डेय ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करके मुकाबलों की शुरुआत कराई। इस प्रतियोगिता के सुचारू संचालन में प्रेक्षा त्रिवेदी, आशुतोष सिंह, कमल राज, पुनीत सोनकर, ईशांक गुप्ता आदि निर्णायकों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
प्रतियोगिता के परिणाम
बालिका सैबर :- स्वर्ण : माही गुप्ता (फेंसिंग वॉरियर्स क्लब), रजत : कृतिका (मिनी स्टेडियम, विनयखंड गोमतीनगर), कांस्य : साक्षी (एलपीएस) व आयशा (सीएमएस)
बालक सैबर : – उत्कर्ष पाण्डेय (फेंसिंग वॉरियर्स क्लब), रजत : अणर्व सिंह (माडर्न अकादमी), कांस्य : श्रेयांश व शिव श्रीवास्तव (दोनों एलपीएस)
*बालिका ईपी :-* स्वर्ण : स्वर्णिमा सिंह सोलंकी (फेंसिंग वॉरियर्स क्लब), रजत : तूहिना सेन गुप्ता (आरके सीनियर सेकेंडरी स्कूल), कांस्य : आनंदिता बाजपेयी (आरके सीनियर सेकेंडरी स्कूल) व आरोही निषाद (सीएमएस)
बालक ईपी : – स्वर्ण : हसन अहमद (मॉडर्न अकादमी), रजत : लोकेंद्र कुमार (फेंसिंग वॉरियर्स क्लब), कांस्य : सत्यम (आरके सीनियर सेकेंडरी स्कूल) व आदित्य (मॉडर्न अकादमी)
बालक फॉयल : -स्वर्ण : मोहम्मद राफान (एलपीएस), रजत : आदित्य (मॉडर्न अकादमी), कांस्य : शिवम सिंह (मॉडर्न अकादमी) व अग्रिम पाण्डेय (मिनी स्टेडियम, विनयखंड गोमतीनगर)
बालिका फॉयल : – स्वर्ण : रीवा राज (एलपीएस), रजत : आराध्या वर्मा (मिनी स्टेडियम, विनयखंड गोमतीनगर), कांस्य : शिवांशी (मिनी स्टेडियम, विनयखंड गोमतीनगर) व प्रशस्ति (सीएमएस)।