जुबिली स्पेशल डेस्क
महेंद्र सिंह धोनी अक्सर अपने फैसलों से चौंकाते हैं। चाहे वो भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तानी छोडऩा हो या फिर अचानक से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहना हो।
धोनी ने एक बार फिर अपने फैसले से सबको हैरान कर डाला है। दरअसल आईपीएल शुरू होने से महज कुछ घंटे पहले उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी छोडऩे का बड़ा फैसला कर डाला है।
26 मार्च को ओपनिंग मुकाबले से पहले महेंद्र सिंह धोनी ने चेन्नई सुपर किंग्स टीम की कमान ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा के हाथों में दे दी है। ऐसे में माना जा रहा है कि आईपीएल-15 शायद माही का आखिरी सीजन भी साबित हो सकता है। यहां एक बात समझने वाली यह है कि धोनी की कप्तानी में चेन्नई ने पिछला खिताब जीता था लेकिन बतौर कप्तान धोनी कामयाब नजर आ रहे थे लेकिन बतौर बल्लेबाज पूरी तरह से फ्लॉप साबित हुए थे। क्रिकेट जानकारों की माने तो शायद धोनी अब पूरा फोकस अपनी बल्लेबाजी करना चाहते हैं। इस वजह से उन्होंने चेन्नई टीम की कप्तानी छोडऩे का बड़ा फैसला किया है।
हालांकि ये भी बड़ा सवाल है कि जब चेन्नई सुपर किंग्स को कप्तान बदलना था तो पहले क्यों नहीं इसका एलान किया गया है। इसका जवाब भी सीधा है। दरअसल धोनी अक्सर बहुत अप्रत्याशित रहे हैं।
अगर आप अतीत में जाये तो टी-20 वर्ल्ड कप फाइनल का आखिरी ओवर जोगिंदर शर्मा को गेंद थमाकर भी सबको हतप्रभ कर दिया था। अब कहा जा रहा है कि आईपीएल शुरू होने से पहले ही धोनी को ये आभास हो गया था कि उनका बल्ला अगर इस बार भी खामोश रहा तो उनकी टीम पर दबाव बना सकता है।
इस वजह से धोनी ने ये तय कर लिया है कि वो इस बार पूरा फोकस केवल बल्लेबाजी पर लगायेंगे। अगर आईपीएल के बीच में माही सन्यास लेकर बतौर मेंटर चेन्नई से जुड़े रहे तो ये भी हैरान रहने वाली बात नहीं होगी।