स्पेशल डेस्क
भोपाल। मध्य प्रदेश में सियासी उठापटक चरम पर है। बीते मंगलवार को कांग्रेस ने बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाया था। कांग्रेस के आरोप के अनुसार भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने कांग्रेस के आठ विधायकों को गुरुग्राम के एक लग्जरी होटल में बंधक बनाया था।
यह भी पढ़ें : सांसदों के निलंबन पर हंगामा, कांग्रेस ने पूछा- किस आधार पर…
इतना ही नहीं कांग्रेस ने बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा था कि विधायकों की खरीद-फरोख्त करने की कोशिश की गई है। हालांकि कमलनाथ सरकार फिलहाल कोई खतरा नहीं है। इस बीच हाई वोल्टेज ड्रामा अब भी जारी है।
कमलनाथ कैबिनेट के मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया अपनी सरकार को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि कमलनाथ जी की सरकार को संकट तब होगा, जब सरकार हमारे नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया जी की उपेक्षा या अनादर करेगी।
Madhya Pradesh Minister Mahendra Singh Sisodia: Kamal Nath ji ki sarkar ko sankat tab hoga jab humare neta Jyotiraditya Scindia ji ki upeksha ya anadar sarkar karegi. Tab nishchit taur se sarkar par jo kala badal chhayega wo kya kar ke jayega main ye kah nahi sakta. pic.twitter.com/ytJjOW6n0S
— ANI (@ANI) March 6, 2020
यह भी पढ़ें : बाल विवाह : हरियाणा सरकार की राह पर चलेंगे अन्य राज्य ?
सिसोदिया यही नहीं रूके आगे उन्होंने कहा कि अगर ज्योतिरादित्य सिंधिया की सरकार उपेक्षा या अनादर करेगी तब निश्चित तौर से सरकार पर जो काले बादल छाएंगे, वो क्या कर जाएंगे, मैं यह कह नहीं सकता।
यह भी पढ़ें : बाल विवाह : हरियाणा सरकार की राह पर चलेंगे अन्य राज्य ?
उधर बीजेपी के एक विधायक और पूर्व मंत्री संजय पाठक ने अपनी जान को लेकर खतरा बताया है। हालांकि उन्होंने कांग्रेस का दामन थामने से इनकार कर दिया है। उनके कांग्रेस में जाने की खबरे मीडिया पर चल रही थी,क्योंकि गुरुवार देर रात उनकी और मुख्यमंत्री कमलनाथ के साथ बैठक हुई थी। हालांकि कांग्रेस में जाने की बात का खंडन किया है।