न्यूज डेस्क
पिछले कुछ दिनों से क्रिकेटर महेन्द्र सिंह धोनी के सन्यास की खबरें फिजा में तैर रही हैं। धोनी के सन्यास लेने को लेकर तरह-तरह के कयास लगाये जा रहे हैं। फिलहाल अपने सन्यास को लेकर लगाई जा रही अटकलों पर धोनी ने चुप्पी तोड़ी है।
उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि इंग्लैंड में चल रहे क्रिकेट विश्व कप के बाद भी उनका संन्यास लेने का कोई इरादा नहीं है। वहीं, आलोचकों पर तंज कसते हुए टीम इंडिया के पूर्व कप्तान ने कहा कि कई लोग तो चाहते हैं कि वे विश्व कप के अगले मैच से पहले ही संन्यास ले लें।
यह भी पढ़ें : VIDEO: बीजेपी नेताओं को नहीं है मोदी का डर, अब आगरा में सांसद ने की मारपीट
यह भी पढ़ें : 27 साल बाद राजीव की हत्यारिन को मिली एक महीने की परोल
दरअसल, इस विश्व कप के पिछले दो-तीन मैचों के दौरान महेंद्र सिंह धोनी की खेल भावना पर सवाल खड़े किए गए हैं। धोनी की बैटिंग को लेकर काफी कुछ कहा गया। आलोचना करने वालों में सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली जैसे दिग्गज भी शामिल हैं। हालांकि भारतीय क्रिकेट टीम ने धोनी का समर्थन किया है।
यह भी पढ़ें : INDvSL: क्या आज टूटेगा 32 साल पुराना रिकॉर्ड
इंग्लैंड से मिली हार के बाद कई लोगों की आलोचना झेल रहे पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी का मौजूदा कप्तान विराट कोहली और उप-कप्तान रोहित शर्मा ने बचाव किया है। इसी बीच शुक्रवार को एबीपी न्यूज ने एक रिपोर्ट दी, जिसमें बताया महेंद्र सिंह धोनी ने कहा कि उनका जल्दी ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का कोई इरादा नहीं है।
रिपोर्ट के मुताबिक धोनी ने कहा, ‘मैं नहीं जानता कि मैं कब संन्यास लूंगा, लेकिन कई लोग चाहते हैं कि मैं कल के मैच से पहले ही रिटायर हो जाऊं।’ हालांकि धोनी से साफ किया कि उनका इशारा टीम या कोचिंग स्टाफ के किसी सदस्य की ओर नहीं है।
इससे पहले एक समाचार एंजेसी ने बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी के हवाले से बताया था कि विश्व कप का आखिरी मैच महेंद्र सिंह धोनी का भी आखिरी एकदिवसीय मैच हो सकता है। उसके बाद से माही के संन्यास की अटकलें लगना शुरू हुई थीं, जिन पर फिलहाल विराम लग गया है।