जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
नई दिल्ली. जिस दौर में कोरोना संक्रमण ने पूरी दुनिया की रफ़्तार पर ब्रेक लगा दिया है. इस महामारी की वजह से हर तरफ त्राही-त्राही का माहौल है. सरकार के सारे इंतजाम नाकाफी साबित हो गए हैं. उस हालात में बिहार की राजधानी पटना के महावीर मन्दिर के प्रबंधन ने 40 बेड का कोविड अस्पताल शुरू किया है.
महावीर मन्दिर न्यास समिति के सचिव आचार्य किशोर कुणाल ने बताया कि इस कोविड अस्पताल में ज़रूरतमंदों का सरकारी दर पर इलाज किया जायेगा. इस अस्पताल में जिन चिकित्सकों की नियुक्ति की गई है वह तो अपनी सेवायें देंगे ही साथ अमेरिका में कोविड अस्पताल चला रहे बिहार के चिकित्सक भी अपना योगदान देंगे. मन्दिर न्यास ने इस अस्पताल को शुरू करने के लिए दस लाख रुपये का अनुदान दिया है.
मन्दिर न्यास समिति ने चिकित्सकों और अन्य अस्पताल कर्मियों से अपील की है कि वह कोरोना मरीजों का समर्पण भाव से इलाज करें. इस अस्पताल में निशुल्क आक्सीजन देने का काम भी किया जा रहा है. दूसरे अस्पतालों में भर्ती किसी मरीज़ को भी आक्सीजन की ज़रूरत होगी तो मन्दिर न्यास उसे भी निशुल्क आक्सीजन उपलब्ध कराएगा.
यह भी पढ़ें : बिहार का यह अस्पताल सेना के हवाले
यह भी पढ़ें : पाकिस्तान में ईद पर रहेगा सब कुछ लॉक
यह भी पढ़ें : आयुष विभाग के 15 सौ डॉक्टर ऑनलाइन करा रहे 80 हजार लोगों को योग
यह भी पढ़ें : कैप्टन अमरिंदर के सलाहकार बने प्रशांत किशोर तो मामला पहुंचा सुप्रीम कोर्ट
महावीर आरोग्य संस्थान के निदेशक डॉ. एस.सी.मिश्र ने बताया कि इस कोविड अस्पताल में मरीज़ को भर्ती कराने या फिर अन्य कोई जानकारी प्राप्त करने के लिए फोन- 0612- 2384221 पर सम्पर्क किया जा सकता है.