Friday - 8 November 2024 - 2:15 PM

बापू की पुण्यतिथि पर अमेरिका में तोड़ी गई प्रतिमा

जुबिली न्यूज़ डेस्क

एक तरफ जहां देश आज महात्मा गांधी की 73वीं पुण्यतिथि मना रहा है तो वहीं दूसरी तरफ अमेरिका से महात्मा गांधी के अनादर की खबर आ रही है। बताया जा रहा है कि अमेरिका के राज्य कैलिफोर्निया में डेविस शहर के सेंट्रल पार्क में लगी महात्मा गांधी की प्रतिमा के साथ अज्ञात लोगों ने तोड़फोड़ की है।इस घटना के बाद से अमेरिका में रहने वाले भारतीयों के बीच काफी रोष पैदा हो गया है।

इस घटना से नाराज भारतीय समुदाय ने ये मांग की है कि प्रशासन इसे घृणित अपराध के रूप में देखें और इस मामले की तत्काल जांच शुरू करें। बता दें, यह मूर्ति साल 2016 में भारत सरकार ने डेविस शहर को उपहार में दी थी। भारत सरकार ने शहर में घटी इस घटना की निंदा की है।

बता दें कि उत्तरी कैलिफोर्निया के डेविस सिटी  के एक पार्क में  महात्मा गांधी की छह फीट ऊंची और 294 किलोग्राम की कांसे की मूर्ति स्थापित है। उपद्रवियों ने गांधी की प्रतिमा को  बुरी तरह तोड़-फोड़ करी । इसके बाद उसके निचले हिस्से को भी तोड़ा दिया।

इस मामले में पुलिस की ओर से बताया गया कि घटना 28 जनवरी की सुबह तड़के एक पार्क कर्मचारी को महात्मा गांधी की टूटी हुई प्रतिमा मिली। डेविस सिटी काउंसेलर लुकास फ्रेरिच ने कहा कि फिलहाल, प्रतिमा को हटा दिया गया है और इसे तब तक सुरक्षित स्थान पर रखा जाएगा, जब तक इसका मूल्यांकन नहीं किया जाता। हालांकि जांचकर्ताओं को अभी तक इस बात की जानकारी नहीं मिली है कि घटना कब हुई और उपद्रवियों का ऐसा करने के पीछे क्या मंशा थी।

वाशिंगटन डी. सी. स्थित भारत के दूतावास की तरफ से इस मामले को लेकर गहन जांच की मांग की गई है। सैन फ्रांसिस्को में भी भारत के महावाणिज्य दूतावास ने अलग से डेविस शहर और स्थानीय कानून प्रवर्तन अधिकारियों के समक्ष मामला उठाया है, जिस पर जांच शुरू कर दी गई है।

ये भी पढ़े : संसद सत्र में छाया रहेगा किसान आंदोलन का मुद्दा

ये भी पढ़े : राष्ट्रपिता की जिंदगी के 10 अहम पड़ाव

वहीं, इस घटना पर डेविस के मेयर ने अफ़सोस जताया और बताया कि जांच शुरू कर दी है।ऐसा घृणित काम करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। साथ ही, अमेरिकी विदेश विभाग ने संदेश दिया है कि बर्बरता का यह कृत्य अस्वीकार्य है और अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर सजा दी जाएगी।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com