Monday - 4 November 2024 - 12:38 PM

…तो क्या अब हिंदुत्व की राह पर कांग्रेस पार्टी

न्यूज डेस्क

मध्य प्रदेश सरकार सॉफ्ट हिंदुत्व की राह पर चलने की कोशिश कर रही है। इसे कांग्रेस पार्टी लगातार भारतीय जनता पार्टी  को उसके ही हिंदुत्व कार्ड से घेर रही है। दरअसल 30 जनवरी को महात्मा गांधी की पूण्यतिथि है। इस उपलक्ष्य में कांग्रेस सरकार भोपाल में हनुमान चालीसा का पाठ करेगी।

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के मिंटो हॉल में हनुमान चालीसा का सवा करोड़ जाप किया जाएगा। कांग्रेस कार्यकर्ता 1.25 करोड़ बार हनुमान चालीसा का पाठ कर राष्ट्रपिता को श्रद्धांजलि देंगे।

इस बारे में एमपी सरकार के जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने बीते दिन बताया कि, ’30 जनवरी को महात्मा गांधी की पुण्यतिथि है। पंडित विजय शंकर मेहता 70.30 बजे से 8.30 बजे के बीच सवा करोड़ हनुमान चालीसा का जाप करेंगे। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री कमलनाथ भी शामिल होंगे।

गौरतलब है कि इससे पहले भी कमलनाथ सरकार के शासनकाल के दौरान पहले गौशाला, फिर राम वन गमन पथ, श्रीलंका में सीता मंदिर के बाद अब कमलनाथ सरकार हनुमान के सहारे अपनी छवि को हिंदुत्व के सहारे और मजबूत करने में लग गई है।

इस बारे में मध्य प्रदेश के धर्मस्व मंत्री पीसी शर्मा ने बताया था कि गांधी जी की पुण्यतिथि पर भोपाल के मिंटो हॉल में स्थित गांधी जी की प्रतिमा के माल्यार्पण के साथ ही उनको श्रद्धांजलि दी जाएगी। साथ ही हनुमान चालीसा का पाठ किया जाएगा। इस कार्यक्रम में मध्यप्रदेश सरकार के कई मंत्री शिरकत करेंगे।

वहीं, बीजेपी ने इस आयोजन पर सवाल उठाया है। प्रदेशाध्यक्ष राकेश सिंह ने कहा, ‘कांग्रेस को लगता है कि वह देश की बहुसंख्यक आबादी को हनुमान चालीसा या इसी तरह के अन्य किसी पाठ के माध्यम से भ्रमित करेगी, तो यह गफलत में है।

वैसे देश में इस तरह के आयोजन की सभी को आजादी है, अगर वे ऐसा करते हैं तो उनको इसकी स्वतंत्रता है। लेकिन इससे देश का एक बड़ा वर्ग भ्रमित होने वाला नहीं है।’

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com