जुबिली स्पेशल डेस्क
मुंबई। महाराष्ट्र इन दिनों सियासी पारा लगातार बढ़ रहा है। भले ही वहां पर इस वक्त शिंदे सीएम के तौर पर काम करे हो लेकिन वहां पर सियासी घमासान अब और तेज हो गया।
इतना ही नहीं शरद पवार की एनसीपी में इस वक्त रार चरम पर देखने को मिल रही है। सुप्रीमो शरद पवार ने अमरावती में महाराष्ट्र विकास अघाडी गठबंधन के भविष्य को लेकर बड़ा बयान दिया था। शरद पवार ने कहा था कि आज महाराष्ट्र में अघाडी है लेकिन कल होगी या नहीं, ये नहीं पता।
दूसरी ओर अजित पवार भी लगातार बगावती तेवर दिखा रहे हैं।अजीत पवार के तेवर को देखते हुए शरद पवार भले ही कह रहे हों कि एनसीपी बीजेपी के साथ नहीं जाएगी, लेकिन एमवीए के भविष्य पर सवाल खड़े कर कर रहे हैं। हालांकि अब उद्धव ठाकरे अपनी पार्टी को मजबूत करने के लिए शरद पवार की हर बात को मानने को तैयार है।
महाराष्ट्र की सियासत में कब क्या-क्या हो जाये ये किसी को पता नहीं है। शिंदे कुर्सी कितने दिन रहेगी ये पता नहीं है क्योंकि मामला सुप्रीम कोर्ट में चल रहा है। एकनाथ शिंदे के गुट ने शिवसेना से बगावत कर महाराष्ट्र की सियासत में भूचाल ला दिया था. महाराष्ट्र के इस सत्ता संघर्ष पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला जल्द आ सकता है
ऐसी खबरे आ रही है कि अगर सुप्रीम कोर्ट ने उनके हक में फैसला नहीं सुनाया तो एकनाथ शिंदे की कुर्सी जाना तय माना जा रहा है। इस वजह से सभी की नजरें अब सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर टिकी हुई है। कई लोग सीएम पद की दावेदारी ठोंक रहे हैं लेकिन अब देखना होगा कि सुप्रीम कोर्ट अगला कदम क्या उठाती है।
एकनाथ शिंदे और 40 शिवसेना विधायकों की पार्टी से बगावत और बीजेपी के साथ सरकार बनाने के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका पर दोनों पक्षों का मत सुनकर फैसला सुरक्षित रख लिया गया है। जानकार मानते हैं कि इस हफ्ते कोर्ट अपना फैसला सुना सकता है।