स्पेशल डेस्क
मुम्बई। महाराष्ट्र अगली सरकार किसकी होगी इसको लेकर चले आ रहे कयास के बीच अब लग रहा है कि शिवसेना, कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की सरकार बन सकती है। तमाम रोड़े के बाद शिवसेना, कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के बीच सहमति बन गई है।
इसके साथ यह भी तय हो गया कि उद्धव ठाकरे महाराष्ट्र के अगले सीएम होंगे। दूसरी ओर सरकार क्या स्वरूप होगा इसको लेकर तीन दलों के बीच मंथन चल रहा है। महाराष्ट्र से मिली जानकारी के अनुसार शिवसेना को मुख्यमंत्री पद समेत 16 मंत्रालय मिलने के आसार है, जिसमें 11 कैबिनेट और 5 राज्य मंत्री शामिल हो सकते हैं। दूसरी ओर एनसीपी की झोली में उपमुख्यमंत्री पद समेत 15 मंत्रालय (11 कैबिनेट और 4 राज्य मंत्री) देने की बात है जबकि कांग्रेस को 12 मंत्रालय (9 कैबिनेट और 3 राज्य मंत्री) मिल सकते हैं। साथ ही कांग्रेस उपमुख्यमंत्री का पद भी चाह रही है।
यह भी पढ़ें : 91 फीसदी से ज्यादा चुनावी बॉन्ड एक करोड़ रुपये के खरीदे गए
दूसरी ओर कांग्रेस को विधानसभा में स्पीकर का पद को लेकर गहन बातचीत हो रही है। महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर नेहरू सेंटर में महत्वपूर्ण बैठक चल रही है और उम्मीद की जा रही है शुक्रवार देर रात तक तस्वीर साफ हो सकती है।
यह भी पढ़ें : दिल्ली में पानी की शुद्धता विवाद मामले में सुप्रीम कोर्ट ने क्या कहा
गौरतलब हो कि बीजेपी और शिवसेना ने मिलकर विधानसभा चुनाव लड़ा था लेकिन बाद में मुख्यमंत्री की कुर्सी को लेकर खिंचातानी की वजह से शिवसेना ने बीजेपी से अलग होने का फैसला किया था और उसके बाद से ही शिवसेना कांग्रेस और एनसीपी के साथ मिलकर सरकार बनाने का दावा कर रही है। चुनाव में बीजेपी को 105 और शिवसेना को 56 सीटें मिली थीं। कांग्रेस ने 44 और एनसीपी ने 54 सीटें जीतीं।
यह भी पढ़ें : जेएनयू ने फीस बढ़ाने की क्या वजह बताई
यह भी पढ़ें : 91 फीसदी से ज्यादा चुनावी बॉन्ड एक करोड़ रुपये के खरीदे गए