जुबिली स्पेशल डेस्क
महाराष्ट्र की राजनीति में कब क्या हो जाये ये किसी को पता नहीं है। इतना ही नहीं वहां कब किसकी सरकार बन जाये ये भी किसी को पता नहीं होता है। अब एक और बड़ी खबर आ रही है।
दरअसल महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार और एनसीपी प्रमुख शरद पवार की मुलाकात की खबर है। इस मुलाकात को लेकर अटकलों का बाजार एक बार फिर गर्म हो गया है।
दोनों की मुलाकात के बार वहां की राजनीति में एकाएक हलचल देखने को मिल रही है। इतना ही नहीं भतीजे अजित पवार और चाचा शरद पवार के फिर से एक होने की अटकलें तक लगायी जा रही है।
हालांकि अभी तक दोनों तरफ से कोई ठोस जानकारी नहीं दी जा रही है तो दूसरी ओर एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले भी मौजूद रहीं. हालांकि, सुप्रिया सुले ने शरद पवार और अजित पावर की इस मुलाकात को पारिवारिक मुलाकात बताया।जानकारी मिल रही है कि पुणे में शरद पवार से मिलने के बाद अजित पवार दिल्ली के लिए रवाना हो गए और अमित शाह से भी खास मुलाकात की है।
ऐसे में कई तरह के अटकले लगायी जा रही है क्योंकि शरद पवार से मिलने के बाद अजित पवार अमित शाह से मिलने के लिए पहुंचे हैं। बता दें कि एनसीपी पार्टी इस वक्त घमासान मचा हुआ और इस पर कब्जा करने की होड़ है।
एक तरफ शरद पवार इस पार्टी को अपना बता रहे हैं तो दूसरी तरफ भतीजा भी इस पार्टी पर अपना दावा कर रहा है। गेंद अब चुनाव आयोग के पाले में है और अभी तक ये मामला चुनाव आयोग के सामने ये मामला लंबित है।
बता दें कि 2 जुलाई 2023 को अजित पवार अपने समर्थक विधायकों के साथ एकनाथ शिंदे सरकार में शामिल हो गए थे। बात यहीं पर खत्म नहीं हुई सरकार को समर्थन देते हुए डिप्टी सीएम पद पर काबिज हो गए थे। इसके बाद से पार्टी पर कब्जा करने के लिए दोनों पक्षों की तरफ से दावा किया जा रहा है।