जुबिली स्पेशल डेस्क
मुंबई। बीते कुछ दिनों से ईडी विपक्ष के नेताओं पर शिकंजा कसती हुई नजर आ रही है। दरअसल हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी हो चुकी है जबकि तेजस्वी यादव और लालू यादव की मुश्किलें लगातार बढ़ रही है तो वहीं केजरीवाल पर ईडी और सीबीआई का दबाव बढ़ता जा रहा है।
वहीं ईडी मनी लॉन्ड्रिंग जांच के तहत दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निजी सचिव और आम आदमी पार्टी से जुड़े अन्य लोगों के आवास सहित लगभग 10 स्थानों पर तलाशी कर रही है। न्यूज एजेंसी के हवाले से खबर है कि आम आदमी पार्टी से जुड़े कई लोगों पर ईडी मनी लॉन्ड्रिंग की जांच कर रही है।
इस पूरे एक्शन पर अब उद्धव ठाकरे गुट के सांसद संजय राउत ने मोदी सरकार पर हमला बोला है। शिवसेना (UBT) सांसद संजय राउत ने कहा, “ED बीजेपी की एक्सटेंडेड ब्रांच है।
RSS के बाद बीजेपी अगर किसी को मान है तो वह ED को मानती है। महाराष्ट्र, झारखंड, पश्चिम का खेल ED ने किया है। अजित पवार के बारे में तो खुद प्रधानमंत्री ने कहा था लेकिन ED वहां पहुंची?
” बता दें, केंद्रीय एजेंसी के अधिकारी, बिभव कुमार और दिल्ली जल बोर्ड के पूर्व सदस्य शलभ कुमार के अलावा कुछ अन्य लोगों के परिसरों की तलाशी ले रहे हैं।