न्यूज़ डेस्क
महाराष्ट्र में बीजेपी के अंदर चल रही भितरघात से पार्टी के अंदर काफी हलचल मची हुई है। पिछले दिनों बीजेपी से बगावत कर चुकी पंकजा मुंडे के बाद अब एक और नेता ने पार्टी के कई नेता के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।
महाराष्ट्र विधान सभा चुनाव को लेकर बीजेपी नेता एकनाथ खड़से ने कई बीजेपी नेताओं पर गंभीर आरोप लगाये है। इस बीच उन्होंने एनसीपी प्रमुख शरद पवार से दिल्ली में मुलाकात भी की।
खडसे ने कहा कि मंगलवार यानी 10 दिसंबर को वह महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे से भी मुलाकात करेंगे।
बता दें कि खडसे ने बीते शनिवार को पार्टी नेतृत्व को परोक्ष चेतावनी देते हुए कहा था कि अगर उनका ‘अपमान जारी रहा तो वह दूसरे विकल्प की तलाश करेंगे’।
Eknath Khadse, Bharatiya Janata Party (BJP): In the elections, some prominent workers of our party worked against us. I have given Chandrakant Patil (BJP Maharashtra President) some audios and videos as evidence and requested him to take action against such people. pic.twitter.com/jOaPJYbeGE
— ANI (@ANI) December 9, 2019
एनसीपी प्रमुख से मुलाकात के बाद एकनाथ खड़से ने कहा है कि बीते विधानसभा चुनाव में हमारी पार्टी के ही कुछ प्रमुख कार्यकर्ताओं ने हमारे खिलाफ काम किया। जिसकी वजह से बीजेपी के कई नेता चुनाव हार गए। इसको लेकर महाराष्ट्र के बीजेपी अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल को मैंने कुछ ऑडियो और वीडियो सबूत के तौर पर दिए हैं। और उनसे ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने का अनुरोध किया है।
इससे पहले भी उन्होंने पंकजा मुंडे और रोहिणी खड़से की हार के पीछे पार्टी के कुछ कार्यकर्ताओं को जिम्मेदार बताया था। उनका कहना था कि बीजेपी कार्यकर्ताओं ने अपनी ही पार्टी के उम्मीदवारों के खिलाफ काम किया था। उन्होंने कहा बीजेपी के लोगों ने अपनी ही पार्टी के उम्मीदवारों के खिलाफ काम किया।