जुबिली स्पेशल डेस्क
मुंबई। महाराष्ट्र की राजनीति में इस वक्त बड़ी हलचल देखने को मिल रही है। एनसीपी नेता अजित पवार ने शरद पवार का साथ छोड़ दिया है और एनसीपी नेता अजित पवार शिंदे सरकार में शामिल हो गए हैं। उन्होंने डिप्टी सीएम पद की शपथ ले ली है। इसके साथ ही उनके 9 विधायक भी शिंदे सरकार में शामिल हो गए हैं।उनके साथ पार्टी के 18 विधायक हैं।
शिंदे सरकार में अजित पवार के शामिल होने के बाद अब कैबिनेट का समीकरण बदल गया है. अब शिंदे सरकार में मंत्रियों की संख्या 29 हो गई है….
- शिवसेना (शिंदे गुट)- सीएम एकनाथ शिंदे को लेकर 10 मंत्री
- बीजेपी- डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस को लेकर 10 मंत्री
- एनसीपी- डिप्टी सीएम अजित पवार को लेकर 9 मंत्री
स्थानीय सूत्र बता रहे हैं कि अजित पवार के पास एनसीपी के 53 में से 29 विधायकों का समर्थन बताया जा रहा है. खबर आ रही है कि अजित पवार नेता प्रतिपक्ष के पद से इस्तीफा देंगे।
हालांकि इस पूरे मामले पर अभी कोई ठोस जानकारी नहीं है लेकिन माना जा रहा है कि अजित पवार अब शरद पवार को झटका देने को पूरी तरह से तैयार है।
बताया जा रहा है कि शिंदे सरकार में अजित पवार को डिप्टी सीएम बनाये जा सकतेहैं जबकि छगन भुजबल को भी मंत्री बनना तय माना जा रहा है।
इस सब के बीच महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे भी राजभवन पहुंच चुके हैं। हालांकि अभी देवेंद्र फडणवीस राजभवन नहीं पहुंचे हैं। उधर जानकारी मिल रही है कि महाराष्ट्र के राजभवन पर अजित पवार के पहुंचने के साथ ही सियासी हलचल तेज हो गई है।
अजित पवार के साथ संभावित मंत्री
- दिलीप वलसे पाटिल
- किरण लहमाटे
- निलेश लंके
- धनंजय मुंडे
- रामराजे निंबालकर
- हसन मुश्रीफ
- छगन भुजबल
- अदिति तटकरे
- शेखर निकम
- निलय नाईक
- अशोक पवार
- अनिल पाटिल
- दौलत दरोडा
- मकरंद पाटिल
- अनुल बेणके
- सुनिल टिंगरे
- अमोल मिटकरी
बताया जाता है कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की राज्य इकाई के प्रमुख के रूप में काम करने का अवसर नहीं दिए जाने के बाद अजित काफी नाराज़ थे बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल और सुप्रिया सुले भी शामिल हुईं। हालांकि, सुले बैठक छोड़कर चली गईं। कुल मिलाकर शरद पवार के लिए ये एक बड़ा झटका होगा। इसका असर उनकी पार्टी पडऩा तय माना जा रहा है।