जुबिली न्यूज डेस्क
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में महाराष्ट्र सरकार में कैबिनेट मंत्री और एनसीपी नेता नवाब मलिक को गिरफ्तार कर लिया है।
नवाब मलिक को बुधवार सुबह ईडी के अधिकारी पूछताछ के लिए अपने दफ्तर ले गए थे। अब पूछताछ के बाद मलिक को गिरफ्तार कर लिया गया है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ईडी के अधिकारियों ने बताया था कि नवाब मलिक से मुंबई अंडरवर्ल्ड से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में पूछताछ की जा रही है।
यह भी पढ़ें : इमरान खान के मोदी से बहस करने की इच्छा पर कांग्रेस नेताओं ने क्या कहा?
यह भी पढ़ें : यूपी वोटिंग : लखनऊ में वोटरों को प्रोत्साहित करने के लिए दिया जा रहा ये खास गिफ्ट
यह भी पढ़ें : यूक्रेन-रूस मामले में नया मोड़, रूस पर कई देशों ने लगाए प्रतिबंध
ईडी के इस कदम के बाद महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ गठबंधन के नेताओं ने भाजपा पर निशाना साधा है। महाराष्ट्र में एनसीपी के प्रमुख और राज्य सरकार में मंत्री जयंत पाटिल का कहना है कि नवाब मलिक ने पिछले कुछ समय से भाजपा नेताओं को एक्सपोज किया है, इसी कारण उनसे बदला लिया जा रहा है।
उन्होंने आरोप लगाया कि मलिक को बिना किसी पूर्व सूचना के पूछताछ के लिए ईडी दफ्तर ले जाया गया है।
Enforcement Directorate arrests NCP leader and Maharashtra Minister Nawab Malik in connection with Dawood Ibrahim money laundering case pic.twitter.com/x4AJ0RqpxU
— ANI (@ANI) February 23, 2022
वहीं शिवसेना के सांसद संजय राउत ने भी नवाब मलिक को घर से ले जाए जाने पर आपत्ति जताई है। पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा- नवाब मलिक वरिष्ठ नेता हैं और महाराष्ट्र सरकार में कैबिनेट मंत्री हैं।
यह भी पढ़ें : शायर मुनव्वर राना ने वोटर लिस्ट में नाम ना होने पर कहा-जब हुकूमत…
यह भी पढ़ें : चंडीगढ़ में 36 घंटे का ब्लैकआउट, कई इलाकों में नहीं है बिजली-पानी
यह भी पढ़ें : भारत को बड़ा झटका : चाहर के बाद सूर्यकुमार श्रीलंका सीरीज से बाहर
उन्होंने कहा, जिस तरह उन्हें घर से ईडी लेकर गई है, वो महाराष्ट्र सरकार के लिए चुनौती है। एक मंत्री को केंद्रीय एजेंसियां हमारे राज्य में आकर ले जा रही हैं। 2024 में आपकी भी जांच होगी। इसे ध्यान में रखिएगा।