जुबिली न्यूज़ डेस्क
महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देश मुख ने अपने इस्तीफे का ऐलान कर दिया है। सीएम उद्धव ठाकरे से मिलकर वो अपना इस्तीफ़ा सौपेंगे।इसके लिए अनिल देशमुख महाराष्ट्र के सीएम से मिलने जा रहे हैं। इससे पहले बॉम्बे हाई कोर्ट की ओर से देशमुख के खिलाफ सीबीआई को प्रारंभिक जांच करने का आदेश दिए जाने के बाद एनसीपी के मुखिया शरद पवार के घर बैठक चल रही है।
इसके साथ ही अनिल देशमुख ने अपने इस्तीफे की चिट्ठी सोशल मीडिया पर शेयर कर दी है। सीबीआई जांच के निर्देश के तीन घंटे बाद ही उन्होंने अपना इस्तीफ़ा सौंप दे दिया है।
— ANIL DESHMUKH (@AnilDeshmukhNCP) April 5, 2021
इससे पहले सोमवार को बॉम्बे हाई कोर्ट ने मुंबई पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह की याचिका पर सीबीआई जांच के आदेश दे दिए हैं। हाई कोर्ट की और से कहा गया कि परमबीर सिंह पर लगे सभी आरोप बेहद गंभीर हैं। उन्होंने मुम्बई हाई कोर्ट में एक पीआईएल फाइल की थी। इस पीआईएल में उन्होंने महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख पर गंभीर आरोप लगाए थे साथ ही सीबीआई जांच की मांग की थी।
इसके अलावा हाई कोर्ट की और कहा गया कि सीबीआई को 15 दिनों के अंदर अपनी प्राथमिक जांच की रिपोर्ट कोर्ट को सौंपने होगी। राज्य के गृह मंत्री अनिल देशमुख पर जो आरोप लगे हैं, वह बेहद गंभीर हैं।
बता दें कि पूर्व सीएम और बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस ने सीबीआई जांच के आदेश के बाद उनकी इस्तीफे की मांग की थी। उन्होंने कहा कि ‘बॉम्बे हाई कोर्ट ने सीबीआई को जांच का आदेश इसलिए दिया है क्योंकि मुंबई पुलिस कमिश्नर की शिकायत पर पुलिस एक्शन नहीं ले सकी है।
पूर्व सीएम ने कहा कि मुंबई पुलिस के वसूली के रैकेट और उसमें मंत्रियों के शामिल होने के आरोपों की जांच अब सीबीआई करेगी। इस मामले में नैतिकता के आधार पर गृह मंत्री को इस्तीफा दे देना चाहिए। और अगर वो ऐसा नहीं करते हैं तो खुद सीएम को ही उन्हें पद से हटा देना चाहिए।’