न्यूज़ डेस्क
महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनाव में पड़े वोटों की मतगणना शुरू हो चुकी है। बता दें कि महाराष्ट्र में 288 और हरियाणा में 90 विधानसभा सीटों पर चुनाव हुए है। इसके बाद आज नतीजे आ रहे हैं। दोनों ही जगहों पर शुरुआती रुझानों में बीजेपी आगे चल रही है। जबकि हरियाणा में कांग्रेस बीजेपी को कड़ी टक्कर दे रही है।
अभी तक हुई गिनती के अनुसार, बीजेपी ने महाराष्ट्र में 50 का आंकड़ा पार कर लिया है। 102 सीटों के रुझान में बीजेपी 52 पर आगे चल रही है, वहीं शिवसेना 16 सीटों पर लीड कर रही है। कुल मिलाकर बीजेपी गठबंधन 68 सीटों पर आगे चल रहा है, जबकि कांग्रेस 20 और एनसीपी 13 सीटों पर आगे चल रही है।
वहीं, दूसरी तरफ हरियाणा में 90 विधानसभा सीटों पर भारतीय जनता पार्टी, कांग्रेस और जननायक जनता पार्टी के बीच कड़ा मुकाबला माना जा रहा है। यहां बीजेपी पूर्ण बहुमत से सत्ता में दूबारा आने का दावा कर रही है।साथ ही पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा भी बहुमत में सरकार बनाने का दावा कर रहे हैं। हालांकि, थोड़ी देर में तस्वीर साफ हो जाएगी कि किसके सर ताज सजेगा।
अभी तक के रुझानो के अनुसार, हरियाणा में 42 सीटों के रुझान आ चुके हैं। इसमें बीजेपी 28, कांग्रेस 11, जेजेपी 2 और अन्य एक सीट पर आगे चल रहे हैं। पूर्व सीएम हुड्डा और बीजेपी की ओर से मुख्यमंत्री प्रत्याशी मनोहर लाल खट्टर दोनों ही अपनी सीट से आगे चल रहे हैं। इसके अलावा दुष्यंत चौटाला भी अपनी सीट से आगे चल रहे हैं।