Monday - 28 October 2024 - 9:25 AM

अर्नब की सुरक्षा और स्वास्थ्य को लेकर महाराष्ट्र के राज्यपाल ने जतायी चिंता

जुबिली न्यूज डेस्क

रिपब्लिक टीवी के एंकर अर्नब गोस्वामी की जमानत पर अब तक फैसला नहीं हो सका है। अर्नब की गिरफ्तारी का जहां बीजेपी विरोध कर रही है तो वहीं महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने उनकी सेहत और सुरक्षा को लेकर चिंता जतायी है।

राज्यपाल कोश्यारी ने राज्य के गृह मंत्री अनिल देशमुख से बात कर रिपब्लिक टीवी के संपादक अर्नब गोस्वामी की सुरक्षा और स्वास्थ्य पर अपनी चिंता से अवगत कराया।

यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : नमस्ते ट्रम्प  

यह भी पढ़ें : तो क्या ट्रंप का फैसला पलट सकते हैं बाइडेन, भारतीयों को होगा फायदा

राज्यपाल ने गृह मंत्री से गोस्वामी के परिवार को भी उनसे मिलने की अनुमति देने के लिए कहा। ये जानकारी राजभवन की ओर से आई है।

अर्नब गोस्वामी का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह हाथ जोड़कर कह रहे हैं, “मैंने उनसे अनुरोध किया था कि कृपया मुझे (मेरे वकीलों से) बात करने दें, लेकिन उन्होंने इनकार कर दिया। ”

अर्नब आगे कहते हैं- ” मैं सभी को बता रहा हूं कि मेरा जीवन दांव पर है। मेरी पुलिस हिरासत खारिज कर दी गई। उन्होंने मुझे रात में ही शिफ्ट करने की कोशिश की। आज सुबह उन्होंने मुझे घसीटा है। हर कोई देख रहा है कि मेरे साथ क्या हो रहा है। वे प्रक्रिया में देरी करना चाहते हैं और मुझे जेल में रखना चाहते हैं। कृपया मुझे जमानत दें, मैं सुप्रीम कोर्ट में अपील कर रहा हूं। ”

ये भी पढ़े : यूं ही नहीं भारी है तेजस्वी का पलड़ा

ये भी पढ़े :  इस दिवाली पर गिफ्ट लेना और देना कही पड़ न जाए भारी! 

अर्नब को अलीबाग जेल में शिफ्ट करने का फैसला जेल की क्वारंटाइन सेंटर में क्वारंटाइन अवधि समाप्त करने से पहले लिया गया था, क्योंकि उन्हें कथित तौर पर किसी के मोबाइल फोन का उपयोग करते हुए पाया गया था।

पिछले हफ्ते बुधवार को गिरफ्तार होने पर उसका फोन जब्त कर लिया गया था। हाईकोर्ट की वेबसाइट पर शनिवार देर रात जारी नोटिस के मुताबिक, बॉम्बे हाईकोर्ट सोमवार दोपहर 3 बजे गोस्वामी की अंतरिम जमानत अर्जी पर अपना आदेश सुनाएगा।

ये भी पढ़े : चुनाव नतीजे आने के बाद ट्रंप की पार्टी में मतभेद

यह भी पढ़ें : आइये आपको बताएं अमरीकी राष्ट्रपति के ठाट 

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com