स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। महाराष्ट्र आखिर कब सरकार का गठन होगा इसको लेकर बीते कुछ दिनों से कयासों का दौर जारी है। कांग्रेस और एनसीपी की हां का इंतेजार कर रही शिवसेना बार-बार कह रही है महाराष्ट्रमें सरकारी उनकी बहुत जल्द बन जाएंगी। नई सरकार के गठन के लिए कांग्रेस और एनसीपी के नेताओं के बीच लगातार बैठकों का दौर जारी है।
एक दिन पूर्व शरद पवार ने सोनिया गांधी से मिलकर इस मुद्दे पर बात की थी लेकिन इसका कोई ठोस नतीजा नहीं निकला लेकिन बुधवार को एक बार फिर दिल्ली में कांग्रेस और एनसीपी के नेताओं के बीच नई सरकार को लेकर अहम बैठक हुई है लेकिन सरकार बनाने को लेकर अभी कोई जवाब नहीं मिला है।
बैठक के बाद महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि बैठक सकारात्मक रही और महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन खत्म करने के लिए गहन विचार-विमर्श किया गया है। हालांकि उन्होंने कहा कि अभी कई और बातें होनी है जो अगले कुछ दिनों में तय हो सकती है।
एनसीपी चीफ शरद पवार के आवास पर हुई बैठक में एक बात तो साफ हो गई कि नई सरकार के गठन में दोनों दल कोई जल्दीबाजी नहीं कर रहे हैं।
बैठक में कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खडग़े, के. सी. वेणुगोपाल, अहमद पटेल, जयराम रमेश, पृथ्वीराज चव्हाण और नसीम खान ने शामिल थे जबकि एनसीपी की तरफ से अजित पवार और सुनील तटकरे जैसे बड़े नेता शामिल थे। सबसे रोचक बात यह रही कि बैठक में कुछ बिंदुओं पर चर्चा के दौरान कांग्रेस नेता जयराम रमेश लैपटॉप पर टाइपिंग करते नजर आये हैं।