Sunday - 10 November 2024 - 10:15 PM

Breaking News : धारावी में कांग्रेस-शिंदे गुट के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प, कई घायल

जुबिली स्पेशल डेस्क

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी घमासान तेज हो गया है। पार्टी अपने उम्मीदवारों को जिताने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रही है। इतना ही नहीं बड़े-बड़े नेता महाराष्ट्र में आकर अपनी पार्टी का प्रचार कर रहे हैं। आलम तो ये हैं कि नेताओं के बीच जुब़ानी जंग तेज हो गई है।

यहां पर मुख्य मुकाबला दो गठबंधनों के बीच है। बीजेपी और कांग्रेस का गठबंधन अपनी-अपनी जीत का दावा जरूर कर रहा है। इस बीच मुंबई में कांग्रेस और एकनाथ शिंदे गुट के कार्यकर्ता आमने-सामने आ गए। जानकारी के मुताबिक धारावी में दोनों पार्टी के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए और जमकर बहस हुई है।

टीवी9 मराठी ने इस बारे में विस्तार से बताया है कि प्रचार के दौरान दोनों पार्टियों के कार्यकर्ता टकराव तब देखने को मिला जब दोनों तरफ से नारेबाजी होने लगी और फिर हुई।

उन्होंने एक दूसरे को धक्का भी दिया। इस पूरी घटना में कई लोगों के घायल होने की खबर है। बता दें कि ज्योति गायकवाड़ संबंधित निर्वाचन क्षेत्र में कांग्रेस से उम्मीदवार हैं. वहीं, एकनाथ शिंदे गुट ने राजेश खंडारे को मैदान में उतारा है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com