जुबिली न्यूज डेस्क
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए अजित पवार की एनसीपी ने 38 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है. एनीसीपी की कैंडिडेट लिस्ट में येवला से छगन भुजबल, कागल से हसन मुश्रीफ को टिकट दिया गया है. वहीं, अजित पवार खुद अपनी पारंपरिक सीट बारामती से चुनाव लड़ने वाले हैं.
इसके अलावा, कोपुरगव से आशुतोष काले, अकोले से किरण लहामटे, बसमत से चंद्रकांत उर्फ राजू नवघरे, चिपलूण से शेखर निकम और मावल से सुनील शेलके को टिकट दिया गया है. वहीं, आंबेगाव से दिलीप वलसे-पाटील, परली से धनंजय मुंडे, दिंडोरी से नरहरी झिरवाल चुनावी मैदान में हैं.
कलवण सीट से नितीन पवार को टिकट
अहेरी विधानसभा सीट से धर्मराव बाबा आत्राम, श्रीवर्धन सेस आदिति तटकरे, अंमलनेर से अनिल भाईदास पाटील, उदगीर से संजय बनसोडे, अर्जुनी मोरगाव से राजकुमार बडोले, माजलगा से प्रकाश दादा सोलंके, वाई से मरकंद पाटील, सिन्नर से मणिकराव कोकाटे, खेड आलंदी से दिलीप मोहिते, अहमदनगर शहर से संग्राम जगताप, इंदापूर से दत्तात्रय भरणे, अहमदपूर से बाबासाहेब पाटील, शहापूर से दौलत दरोडा, पिंपरी से अण्णा बनसोडे और कलवण से नितीन पवार को एनसीपी ने उम्मीदवार बनाया है.
जुन्नर सीट से अतुल बेनके, मोहोल से यशवंत विठ्ठल माने, हडपसर से चेतन तुपे, देवलाली से सरोज आहिरे, चंदगड से राजेश पाटील, इगतपुरी से हिरामण खोसकर, तुमसर से राजू कारेमोरे, पुसद से इंद्रनील नाईक, अमरावती शहर से सुलभा खोडके, नवापुर से भरत गावित, पाथरी से निर्मला उत्तमराव विटेकर और मुंब्रा कलवा से नजीब मुल्ला को टिकट दिया गया है.
अजित पवार की NCP को कितनी सीटें मिलेंगी?
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के महायुति ने सीट शेयरिंग का फॉर्मूला लगभग तय कर लिया है. माना जा रहा है कि बीजेपी 153 से 156 सीटों पर चुनाव लड़ेगी तो वहीं अजित पवार की एनसीपी को 53 से 55 सीटें मिलने वाली हैं. इसके अलावा, एकनाथ शिंदे की पार्टी शिवसेना के खाते में 78 से 80 आएंगी.