Friday - 8 November 2024 - 1:55 PM

बीजेपी की सहयोगी दल ने इस अंडरवर्ल्ड डॉन के भाई को दिया टिकट

न्यूज़ डेस्क 

महाराष्ट्र विधान सभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के प्रमुख सहयोगी दल ने अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन के भाई को अपना उम्मीदवार बनाया है। केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले की पार्टी रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आरपीआई) ने दीपक निकालजे को अपना उम्मीदवार बनाया है। उनको सतारा की फलटन सीट से टिकट दिया गया है। लेकिन बीजेपी के प्रमुख सहयोगी दल होने के नाते वे चुनाव चिन्ह कमल के निशान पर ही मैदान में उतरेंगे।

एक अंडरवर्ल्ड डॉन के भाई को टिकट देने पर एनसीपी ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है। एनसीपी के प्रवक्ता नवाब मलिक ने बताया कि लगता है पार्टी के पास इससे बेहतर कोई उम्मीदवार नहीं था चुनाव मैदान में उतारने के लिए। ऐसे करने से पार्टी का असली चेहरा सामने आ गया है। बीजेपी ने पहले आतंक के आरोपियों को मैदान में उतारा और अब वे अंडरवर्ल्ड डॉन के भाई को मैदान में उतार रहे हैं।

हालांकि, ये पहली बार नहीं हो रहा जब दीपक निकालजे आरपीआई के टिकट पर चुनाव लड़ रहे है। इससे पहले भी वो 2004, 2009 और 2014 में चेंबूर सीट से लोकसभा चुनाव लड़ चुके है। लेकिन एक बार भी जीत नहीं दर्ज कर पाए। निकालजे के खिलाफ कई अपराधिक मामले सामने आये है। उनके समर्थक उन्हें ‘दीपक भाऊ’ कह कर बुलाते हैं।

बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बीजेपी, शिवसेना और आरपीआई के बीच गठबंधन हुआ है। तीनों पार्टी राज्य में मिलकर चुनाव लड़ रही हैं। इसमें आरपीआई को छह सीटें मिली हैं। आरपीआई ने सतारा की फलटन, सोलापुर की मालशिर, नांदेड़ की भंडारा और नायगांव, परभणी की पथरी और शिवाजी नगर की मानखुर्द सीट पर अपना प्रत्याशी उतारा है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com