जुबिली स्पेशल डेस्क
महाराष्ट्र में महायुति प्रचंड बहुमत हासिल किया है और जल्द ही सरकार बनाने की तैयारी में हैं लेकिन कौन सीएम होगा, इसको लेकर अभी तक एक राय नहीं बन सकी है लेकिन तय लग रहा है कि बीजेपी का ही सीएम होगा।
ऐसे में एकनाथ शिंदे की कुर्सी जाना तय माना जा रहा है। इस बीच बीजेपी का सीएम की बात सामने आने के बाद महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे नाराज हो गए है।
इस बीच आज महाराष्ट्र विधानसभा का कार्यकाल ख़त्म हो रहा है। शाम तक सरकार का गठन होना बेहद ही अहम है। अगर ऐसा नहीं हुआ तो राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाना पड़ेगा। देवेंद्र फडणवीस सोमवार शाम को दिल्ली गए थे। वह अमित शाह से मुलाकात करेंगे। मंगलवार यानी आज मुख्यमंत्री की घोषणा हो सकती है।एकनाथ शिंदे इस्तीफा देने के लिए राजभवन पहुंचे।
एक न्यूज चैनल के हवाले से खबर है कि महायुति में सीएम पद को लेकर रार देखने को मिल रही है। कहा जा रहा है कि अमित शाह कल ही सीएम का ऐलान कर सकते हैं। एकनाथ शिंदे को इस बात का एहसास है कि सीएम की कुर्सी उनके हाथ से निकल सकती है।
इतना ही नहीं अगर बीजेपी उनको डिप्टी सीएम का पद ऑफर करती है तो वो उसे किसी भी कीमत पर नहीं लेंगे। एकनाथ शिंदे लगातार बीजेपी से लगातार इस मामले पर बातचीत कर रहे है और अपनी मांग रख रहे हैं।
मंगलवार यानी आज मुख्यमंत्री का एलान किया जा सकता है मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मुख्यमंत्री पद के लिए देवेंद्र फडणवीस का नाम तय हो गया है।
इसके तहत 1 मुख्यमंत्री और 2 डिप्टी CM होंगे । इतना ही नहीं महायुति की साथी पार्टियों में हर 6-7 विधायक पर एक मंत्री का फॉर्मूला तय किया गया है। वहीं ऐसी भी अटकलें चल रही हैं कि सीएम एकनाथ शिंदे किसी और को डिप्टी सीएम बना सकते हैं। वह खुद इस पद पर काबिज नहीं होंगे।
बता दे कि महाराष्ट्र में “महायुति”भाजपा के नेतृत्व वाला गठबंधन है, जिसमें शिवसेना (एकनाथ शिंदे गुट), एनसीपी (अजित पवार गुट), और अन्य छोटे दल शामिल हैं।