जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंत्रिमंडल में एक बार फिर फेरबदल होने की संभावना है। जानकारी के मुताबिक उनके मंत्रिमंडल में बदलाव किया जा सकता है और नये मंत्रियों को शामिल किया जा सकता है।
लोकसभा चुनाव को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंत्रिमंडल फेरदबल किया जा सकता है। बता दें कि इससे पहले साल 2021 में मोदी मंत्रिमंडल में बदलाव हुआ था, तब 43 मंत्रियों को मोदी के मंत्रिमंडल में जगह दी गई थी। इस बार भी नये लोगों को जगह दी जा सकती है और कई लोगों को बाहर किया जा सकता है।
महाराष्ट्र से कई लोगों केे जगह मिलने की संभाावना है। महाराष्ट्र में चल रही सियासी घमासान के बीच एक खबर तेजी से वायरल हो रही है कि फडणवीस को महाराष्ट्र की सियासत से बाहर लाया जा सकता है और मोदी के मंत्रिमंडल में शामिल किया जा सकता है।
महाराष्ट्र में एक साल पहले जब एकनाथ शिंदे के साथ मिलकर बीजेपी ने सरकार का गठन किया था लेकिन उस सरकार में काफी सीनियर होने के बावजूद देवेंद्र फडणवीस को डिप्टी सीएम की जिम्मेदारी दी गई थी लेकिन अब उनको केंद्र में जगह दी जा सकती है।
वहीं अटकलें थीं कि शिवसेना को मोदी कैबिनेट में एंट्री मिल सकती है। अब जानकारी सामने आई है कि शिंदे गुट से प्रताप राव जाधव को केंद्र में मंत्री बनाने की तैयारी चल रही है जबकि इसके आलावा भावना गवली भी मंत्री बनने की दौड़ में शमिल है।
इसके आलावा अजित पवार गुट से किसी को मंत्री बनाया जा सकता है। अजित पवार खेमे से प्रफुल्ल पटेल को केंद्र में मंत्री बनाया जा सकता है।
प्रफुल्ल पटेल अभी राज्यसभा से सांसद हैं. इसके पहले वे यूपीए सरकार में नागरिक उड्डयन मंत्री रह चुके हैं। कुल मिलाकर मोदी सरकार लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखकर नये लोगों को अपने मंत्रिमंडल में जगह देंगी। लोकसभा चुनाव की उल्टी गिनती शुरू हो गई है और बीजेपी एक बार फिर सरकार बनाने के लिए अपनी तैयारी शुरू कर दी है।