जुबिली न्यूज डेस्क
‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ मामले में रणवीर इलाहाबादिया की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही हैं. समन भेजने के बाद भी यूट्यूबर ने पुलिस थाने पहुंचकर अब तक अपना बयान दर्ज नहीं कराया है. ऐसे में अब रणवीर इलाहाबादिया को महाराष्ट्र सायबर सेल ने दूसरे समन भेजा है.
बता दें कि रणवीर इलाहाबादिया को लेकर पहले खबर आई थी कि वे थाने जाकर अपना स्टेटमेंट रिकॉर्ड कराने से घबरा रहे हैं. यूट्यूबर ने रिक्वेस्ट की थी कि पुलिस उनके घर पर आकर उनका बयान ले ले. हालांकि रणवीर को इस मामले में छूट देने से कोर्ट ने इनकार कर दिया है और अब महाराष्ट्र सायबर सेल ने रणवीर इलाहाबादिया को 24 फरवरी को थाने आकर अपना बयान देने के लिए कहा है.
‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ के ऑर्गनाइजर समय रैना ने भी इससे पहले महाराष्ट्र साइबर सेल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अपना बयान दर्ज करने की रिक्वेस्ट की थी. समय रैना अभी US में है और इसलिए उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बयान देने की अपील की थी. हालांकि महाराष्ट्र साइबर सेल ने उन्हें भी कोई राहत देने से इनकार कर दिया है और कहा है कि उन्हें खुद आकर अपना बयान दर्ज कराना होगा. सायबर सेल ने समय को कल यानी 18 फरवरी को अपना बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया है.
ये भी पढ़ें-महाकुंभ मेला परिसर में एक बार फिर लगी आग, सेक्टर 8 में 4 पंडाल जले
रणवीर इलाहाबादिया ने मां को लेकर कही ये बात
बता दें कि इससे पहले रणवीर इलाहाबादिया ने अब तक अपना बयान दर्ज ना कराने को लेकर एक पोस्ट किया था. पोस्ट में उन्होंने बताया था कि लोग उन्हें जान से मारने की धमकी दे रहे हैं और उनकी फैमिली को डरा-धमका रहे हैं. रणवीर ने लिखा- ‘मैं डरा हुआ हूं, लेकिन मैं भाग नहीं रहा हूं. मैं देख रहा हूं कि लोग मुझे जान से मारने की धमकियां दे रहे हैं और कह रहे हैं कि वे मुझे मारना चाहते हैं और मेरी फैमिली को नुकसान पहुंचाना चाहते हैं. लोग मेरी मां के क्लीनिक में घुस गए. मुझे डर लग रहा है और मुझे नहीं पता कि क्या करना है. लेकिन मैं भाग नहीं रहा हूं. मुझे पुलिस और भारत की न्यायिक व्यवस्था पर पूरा भरोसा है.’