स्पेशल डेस्क
मुम्बई। महाराष्ट्र में तेजी से घटनाक्रम बदल रहा है। बीजेपी ने वहां पर आनन-फानन में नई सरकार का गठन कर लिया है। ऐसे में महाराष्ट्र में शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस की सरकार बनते-बनते रह गई। इसके साथ ही शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे सीएम बनने का सपना भी पूरा नहीं हो सका है। उनके सीएम न बनने से एक व्यक्ति ने आत्महत्या करने की कोशिश की है। पूरा मामला मुंबई से 580 किमी दूर वाशिम जिले मनोरा चौक का बताया जा रहा है।
पुलिस ने इस मामले में बताया है कि कथित तौर पर आत्महत्या करने का मामला प्रकाश में आया है। जानकारी के मुताबिक वाशिम जिले के उमरी गांव निवासी रमेश बालू जाधव उद्धव ठाकरे के सीएम न बनने से काफी दुखी था और इस वजह से उसने ब्लेड से अपने हाथ की नस काटकर आत्महत्या करने की कोशिश की। हालांकि, उसे बचा लिया गया। पुलिस के अनुसार भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद से यह व्यक्ति दुखी था और नशे में धुत जाधव ने ब्लेड से अपना हाथ काट लिया।