जुबिली स्पेशल डेस्क
मुंबई। बीते कुछ दिनों से महाराष्ट्र की सियासत में काफी कुछ देखने को मिला है। एनसीपी टूट गई है और अजित पवार अचानक से सरकार में शामिल हो गए। इतना ही नहीं उनको उप मुख्यमंत्री भी बनाया गया है लेकिन महाराष्ट्र की सियासत में एकबार फिर बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है।
जानकारी मिल रही है कि एनसीपी में हुई दो फाड़ के बाद शरद पवार और अजित पवार के बीच एक खास मुलाकात हुई है। इस बैठक को लेकर ज्यादा जानकारी नहीं है लेकिन कहा जा रहा है ये बैठक पुणे में हुई है। वहीं चाचा और भतीजे की मुलाकात को लेकर दोनों खेमों से कोई कुछ नहीं बोल रहा है लेकिन राजनीतिक कयासों का दौर फिर से शुरू हो गया है।
सूत्रों के हवाले से खबर है कि ये मुलाकात पुणे के बिजनेसमैन अतुल चोरडिया के घर पर हुई है। बताया जा रहा है कि असल में अजित पुणे में ही एक पुल का उद्घाटन करने आए थे, वहीं पर शरद पवार भी किसी दूसरे काम से मौजूद रहे। ऐसे में दोनों की बैठक की जानकारी है।