Monday - 21 October 2024 - 1:50 PM

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव: बीजेपी ने 99 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट की जारी, जानें किसे मिला….

जुबिली न्यूज डेस्क

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने 99 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. 71 विधायकों को बरकरार रखने के साथ ही कुछ निर्वाचन क्षेत्रों में प्रभावशाली नेताओं के रिश्तेदारों को टिकट दिया है. बीजेपी ने पश्चिमी राज्य में आम चुनाव में खराब प्रदर्शन के मद्देनजर रखते हुए ये कदम उठाया है.

पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस से बीजेपी में आए अशोक चव्हाण की बेटी श्रीजया चव्हाण 20 नवंबर के चुनाव के लिए बीजेपी की ओर से चुने गए क्षेत्रीय क्षत्रपों के रिश्तेदारों में से एक हैं. अशोक चव्हाण लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी में शामिल हुए थे. कानून की डिग्री हासिल कर चुकीं श्रीजया नांदेड़ जिले में अपने पिता के गृह क्षेत्र भोकर से चुनावी शुरुआत करेंगी.

बीजेपी ने पूर्व केंद्रीय मंत्री और कोंकण के कद्दावर नेता नारायण राणे के बेटे नितेश राणे को सिंधुदुर्ग जिले की कंकावली सीट से दोबारा उम्मीदवार बनाया है. टिकट पाने वाले एक और राजनीतिक खानदानी नेता अमल महादिक हैं, जो बीजेपी के राज्यसभा सदस्य धनंजय महादिक के छोटे भाई हैं. वह 2014 में जीती गई कोल्हापुर दक्षिण विधानसभा सीट को फिर से हासिल करने की कोशिश करेंगे. बीजेपी ने जालना जिले के भोकरदन निर्वाचन क्षेत्र से वर्तमान विधायक और पूर्व केंद्रीय मंत्री रावसाहेब दानवे के पुत्र संतोष दानवे की उम्मीदवारी पर भी मुहर लगाई है.

पूर्व सीएम के पोते को फिर मिला टिकट

बीजेपी के पूर्व मंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री शिवाजीराव पाटिल निलंगेकर के पोते संभाजी पाटिल निलंगेकर को लातूर जिले के निलंगा निर्वाचन क्षेत्र से फिर चुनाव मैदान में उतारा गया है. प्रमुख राजनेताओं से संबंधित अन्य उम्मीदवारों में उपमुख्यमंत्री अजीत पवार के करीबी वरिष्ठ राजनेता पद्मसिंह पाटिल के बेटे राणा जगजीतसिंह पाटिल शामिल हैं.

राणा की पत्नी अर्चना पाटिल ने एनसीपी प्रत्याशी के रूप में धाराशिव लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा था, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. पुणे में शिवाजीनगर निर्वाचन क्षेत्र से सिद्धार्थ शिरोले को फिर से टिकट दिया गया है. वह पूर्व बीजेपी सांसद अनिल शिरोले के बेटे हैं. चिंचवाड़ सीट पर मौजूदा विधायक अश्विनी जगताप की जगह उनके साले शंकर जगताप को टिकट दिया गया है.

ये भी पढ़ें-भदोही में नेशनल इंटर कालेज के प्रिंसिपल की गोली मारकर हत्या, मचा हड़कंप

बांद्रा पश्चिम विधानसभा क्षेत्र

मुंबई में बीजेपी ने अपनी नगर इकाई के प्रमुख आशीष शेलार को तीसरी बार बांद्रा पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से मैदान में उतारा है, जबकि उनके भाई विनोद शेलार मलाड पश्चिम सीट से चुनाव मैदान में उतरेंगे. विनोद का मुकाबला मौजूदा कांग्रेस विधायक और पूर्व मंत्री असलम शेख से हो सकता है, अगर उन्हें फिर से टिकट दिया जाता है. बीजेपी ने पहली सूची में 71 विधायकों को बरकरार रखा है, जिनमें उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले, विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर, मंत्री गिरीश महाजन, सुधीर मुनगंतिवार और चंद्रकांत पाटिल जैसे प्रमुख चेहरे शामिल हैं.

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com