Tuesday - 29 October 2024 - 3:43 AM

महाराष्ट्र में नक्सलियों के खिलाफ बड़ा एक्शन, एनकाउंटर में 26 नक्सली ढेर

जुबिली स्पेशल डेस्क

मुंबई। महाराष्ट्र  के नक्सल प्रभावित गढ़चिरौली जिले से बड़ी खबर आ रही है। जानकारी के मुताबिक पुलिस ने यहां पर सी-60 यूनिट के साथ एनकाउंटर में 26 नक्सली ढेर किया है। हालांकि इस दौरान तीन जवानों के घायल होने की खबर है। गढ़चिरौली के एसपी अंकित गोयल ने इसकी पुष्टि की है।

बताया जा रहा है कि मुठभेड़ मुंबई से 900 किलोमीटर दूर पर हुई है। इस पूरे घटनाक्रम पर एसपी अंकित गोयल का बयान सामने आया है।

उन्होंने बताया है कि हमने अभी तक जंगल से 26 नक्सलियों के शव बरामद किए हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस की कमांडो टीम को सूचना मिली थी कि कुछ नक्सली छत्तीसगढ़ के जंगलों से गढ़चिरौली जाने वाले हैं।

यह भी पढ़ें :  दुनिया के सबसे प्रदूषित 10 जगहों में शामिल है भारत के ये 3 शहर 

यह भी पढ़ें :   मणिपुर में सेना की टुकड़ी पर घात लगाकर हमला

मारे गए नक्सलियों के पहचान की कोशिश चल रही है। जानकारी यहां तक मिल रही है इस मुठभेड़ में नक्सलियों का टॉप कमांडर भी ढेर हुआ है।

ग्यारापट्टी के वन क्षेत्र स्थित धनोरा में पुलिस टीम तलाशी अभियान चला रही थी। इसके बाद नक्सलियों ने कमांडो को देखते ही गोलीबारी शुरू हो गई।

इसके बाद सुरक्षा बलों की जवाबी हमला बोला और कड़ी कार्रवाई की है। इसके बाद नक्सलियों जंगल की ओर भागने की कोशिश की है। बताया जा रहा है कि मर्दिनटोला गांव के पास सुबह भी मुठभेड़ हुई है।

यह भी पढ़ें :  प्रदूषण से दिल्ली-एनसीआर के हालात चिंताजनक

यह भी पढ़ें :  मोदी की 4 घंटे की रैली के लिए 23 करोड़ रुपये खर्च करेगी एमपी सरकार

यह भी पढ़ें : One Day Trophy में Lucknow के 5 स्टार छा जाने को हैं तैयार

इसके बाद घायल हुए तीन पुलिसकर्मियों को आनन-फानन में अस्पताल में लाया गया है। हेलिकॉप्टर से नागपुर से लाया गया है और इलाज चल रहा है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com