लखनऊ। महामना मालवीय विद्या मन्दिर इण्टर कालेज, विवेक खण्ड-1, गोमती नगर, लखनऊ के सभागार में मेधावी छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें हाई स्कूल तथा इण्टरमीडिएट के मेधावी छात्रों को उनके अभिभावकों के साथ सम्मानित किया गया। छात्रों को प्रमाण पत्र और पारितोषिक तथा अभिभावकों को पुष्प देकर सम्मानित किया गया।
हाई स्कूल बोर्ड की परीक्षा में सर्वाधिक अंक अमित कुमार राणा ने 94 प्रतिशत तथा इण्टर बोर्ड की परीक्षा में सर्वाधिक अंक मानसी श्रीवास्तव ने 85.4 प्रतिशत अंक प्राप्त किये हैं जिन्हें विशेष रूप से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुकेश शर्मा सदस्य विधान परिषद ने छात्रों को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वे देश के भविष्य हैं।
उन्हें पहले पूरे लगन और परिश्रम से शिक्षा ग्रहण करनी होगी और फिर तन मन से देश और समाज के लिए कार्य करने का संकल्प लेना होगा। कार्यक्रम में पार्षद संजय सिंह राठौर, स्कूल के अध्यक्ष डाॅ. देवेन्द्र अस्थाना, महामना मालवीय मिशन के जनरल सेक्रेटरी देवेन्द्र स्वरूप शुक्ला तथा मिशन की कार्यकारिणी के अन्य सदस्य उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन स्कूल के प्रधानाचार्य श्रीकान्त बाजपेई ने किया।