लखनऊ। महामना मालवीय मिशन तथा नारायण सेवा संस्थान के तत्वावधान में जस्टिस सेवानिवृत्त शंभू नाथ श्रीवास्तव पूर्व जज इलाहाबाद हाई कोर्ट का सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
जस्टिस श्रीवास्तव हाई कोर्ट के जज से सेवानिवृत्त व होने के बाद अन्य पदों पर नियुक्ति के पश्चात अभी तक छत्तीसगढ़ राज्य के प्रमुख लोकायुक्त थे तथा अभी हाल ही में उन्हें इंडियन फेडरेशन ऑफ यूनाइटेड नेशंस एसोसिएशन का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
आईएफ यू ए एन ए एक गैर सरकारी स्वायत्त संस्था है जो यूनाइटेड नेशंस तथा उसकी विभिन्न एजेंसियों के उद्देश्यों की पूर्ति हेतु कार्य करती है जस्टिस श्रीवास्तव रूल ऑफ लॉ सोसायटी के अध्यक्ष भी हैं तथा सामाजिक सरोकारों से जुड़े हुए हैं ।
उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि देश और समाज के सामने आज जो चुनौतियां हैं उनका समाधान बिल्कुल संभव है उसके लिए सबको अपनी निजी जिम्मेदारी निभानी होंगी और सामाजिक कुरीतियों और विकारों से लडऩा होगा इस अवसर पर उन्हें रूल ऑफ लॉ सोसायटी तथा अन्य कई सामाजिक संस्थाओं द्वारा भी सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर महामना मालवीय मिशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रभु श्रीवास्तव ने कहा कि जस्टिस श्रीवास्तव सामाजिक सेवा में जुड़े हुए एक महान व्यक्ति हैं जिन्हें उचित रूप से यूनाइटेड नेशन के उद्देश्यों की पूर्ति को देखने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। उन्होंने आगे कहा कि जस्टिस श्रीवास्तव ने अपने एक निर्णय में कहा था कि गीता को राष्ट्रीय ग्रंथ घोषित किया जाना चाहिए उन्होंने कहा कि गीता में सभी समस्याओं का समाधान है इसलिए वह हर काल में हर परिस्थिति में अनुकरणीय है।