जुबिली न्यूज डेस्क
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रयागराज महाकुंभ में संगम में डुबकी लगाई। सीएम योगी उनके साथ हैं। वह करीब ढाई घंटे प्रयागराज में रहेंगे। वह साधु-संतों से मुलाकात कर सकते हैं।
मोदी मोटर बोट से सीएम योगी के साथ संगम पहुंचे। उन्होंने भगवा रंग के वस्त्र पहन रखे थे। हाथ और गले में रुद्राक्ष की कई माला थी। मंत्रोच्चार के बीच मोदी ने अकेले ही संगम में डुबकी लगाई।
संगम स्नान के बाद पीएम ने सूर्य को अर्घ्य दिया। करीब 5 मिनट तक मोदी ने मंत्र का जाप करते हुए सूर्य पूजा की। इस दौरान सुरक्षाकर्मी उन्हें घेरे रहे। पीएम अब संगम में ही गंगा पूजन करेंगे।
महाकुम्भ-2025, प्रयागराज में प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी का भ्रमण कार्यक्रम। इस अवसर पर आदरणीय प्रधानमंत्री जी पवित्र संगम में स्नान करेंगे और मां गंगा की पूजा-अर्चना करेंगे।#एकता_का_महाकुंभ https://t.co/tLZSZGbEn5
— Government of UP (@UPGovt) February 5, 2025