जुबिली न्यूज डेस्क
प्रयागराज में 45 दिनों तक चले महाकुंभ का आज औपचारिक समापन समारोह आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सफाई व्यवस्था की समीक्षा करेंगे और महाकुंभ में उत्कृष्ट कार्य करने वाले मेला कर्मियों को सम्मानित करेंगे। इस कार्यक्रम में दोनों डिप्टी सीएम और अन्य मंत्री भी उपस्थित रहेंगे। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव भी सुबह 9 बजे प्रयागराज पहुंचेंगे और श्रेष्ठ कर्मचारियों को सम्मानित करेंगे।
महाकुंभ के इस आयोजन में 66 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने संगम में स्नान किया, जो कि भारतीय इतिहास का एक अभूतपूर्व आंकड़ा है। 13 जनवरी को शुरू हुआ यह महाकुंभ, महाशिवरात्रि 26 फरवरी को समापित हुआ था, जब 1.32 करोड़ से अधिक लोग संगम में स्नान करने पहुंचे। इस दौरान सीएम योगी ने त्रिवेणी संगम में सभी श्रद्धालुओं और साधु संतों का आभार व्यक्त किया।
महाशिवरात्रि के दिन वायुसेना ने श्रद्धालुओं को सलामी दी, और मेला प्रशासन ने हेलीकॉप्टर से पुष्पवृष्टि भी की। महाकुंभ ने देश और प्रदेश का नाम पूरी दुनिया में रोशन किया, जिसमें 50 से अधिक देशों से श्रद्धालु आए। नेपाल, भूटान, अमेरिका, इंग्लैंड, जापान जैसे देशों के श्रद्धालुओं ने भी इस आयोजन में भाग लिया।
इस आयोजन के दौरान सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह से चाक-चौबंद थी और कई छोटी घटनाओं के बावजूद मेले में कोई बड़ी दुर्घटना नहीं हुई। यह महाकुंभ प्रदेश और देश के लिए गर्व का क्षण था, जिसे सफलता के साथ संपन्न किया गया।