Monday - 13 January 2025 - 11:10 AM

Mahakumbh 2025: संगमनगरी में लग रही आस्था डुबकी, पीएम मोदी ने पोस्ट कर कही ये बात

जुबिली न्यूज डेस्क 

दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक आयोजन महाकुंभ का आगाज हो गया है. यह आयोजन करीब डेढ़ महीने तक चलने वाला है. इसमें देश-दुनिया से करीब 35 करोड़ श्रद्धालुओं के आने का अनुमान है. प्रयागराज आने वाले यात्रियों की सुविधाओं पर पूरा फोकस किया गया है. स्पेशल गाड़ियों की संख्या बढ़ाई गई है.

संगम पर उमड़ा आस्था का जनसैलाब,पौष पूर्णिमा पर संगम नोज पर लाखों की संख्या में पहुंचे श्रद्धालु,महाकुंभ के पहले स्नान पर्व पर दिख रहा विहंगम नज़ारा,ठंड और कोहरे पर आस्था पड़ रही भारी।

महाकुंभ पर पीएम मोदी का पोस्ट

पौष पूर्णिमा पर पवित्र स्नान के साथ ही आज से प्रयागराज की पुण्यभूमि पर महाकुंभ का शुभारंभ हो गया है। हमारी आस्था और संस्कृति से जुड़े इस दिव्य अवसर पर मैं सभी श्रद्धालुओं का हृदय से वंदन और अभिनंदन करता हूं। भारतीय आध्यात्मिक परंपरा का यह विराट उत्सव आप सभी के जीवन में नई ऊर्जा और उत्साह का संचार करे, यही कामना है।

सम्राट चौधरी

बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने महाकुंभ 2025 पर कहा, “महाकुंभ सनातन का प्रतीक है और महाकुंभ में जो नहाएगा उसका जीवन भी स्वच्छ हो जाएगा.”

ये भी पढें-महाकुंभ में सुबह से अब तक 60 लाख लोगों ने किया पवित्र स्नान

 60 लाख से ज्यादा ने लगाई डुबकी

महाकुम्भ के पहले स्नान पर आज सुबह 9.30 बजे तक साठ लाख ने स्नान किया है. महाकुंभ की सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद की गई है। संगम जाने वाले मार्गो पर बैरिकेटिंग लगाकर चेकिंग की जा रही है। हर आने और जाने वाले लोगों पर नजर रखी जा रही है। बैरिकेटिंग पर मौजूद पुलिसकर्मी मित्र पुलिस की भूमिका में दिखाई दे रहें हैं। सुरक्षा के लिहाज से न सिर्फ उन्हें चेक कर रहें हैं बल्कि श्रद्धालुओं को सुगम रास्ते भी बता रहें हैं।

 

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com