- सातवीं इंटर ऑफिस कारपोरेट क्रिकेट टूर्नामेंट
लखनऊ। मैगनम बैंकर्स व शालीमार ने सातवीं इंटर ऑफिस कारपोरेट क्रिकेट टूर्नामेंट में जीत से अपने अभियान की शुरुआत की।
आआर क्रिकेट स्टेडियम पर मैगनम बैंकर्स ने मैन ऑफ द मैच रजनीश सिंह (3 विकेट) की गेंदबाजी से केवीएस को 4 विकेट से हराया। केवीएस पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.1 ओवर में सभी विकेट गंवाकर 125 रन ही बना सका।
अनूप जखमोला ने 37, शोभ नाथ मिश्रा ने 20 रन का योगदान किया। मैगनम बैंकर्स से रजनीश सिंह व सौरभ ने तीन-तीन जबकि विवेक चौधरी ने दो विकेट चटकाए।
जवाब में मैगनम बैंकर्स ने 19.3 ओवर में 6 विकेट के लिए जरुरी रन बना लिए। अंकुर मालवीय ने 33, गजेंद्र सिंह ने 27, अमित खरका ने 20, श्रेय शर्मा ने 17 व लोकेंद्र गुप्ता ने 16 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई।
दूसरे मैच में शालीमार ने मैन ऑफ द मैच शंभू चौधरी के 5 विकेट से सीडीआरआई सुपर किंग्स को 6 विकेट से हराया। सीडीआरआई सुपर किंग्स पहले बल्लेबाजी करते हुए 15.2 ओवर में 95 रन ही बना सका।
जय किशन ने नाबाद 36 व राकेश शर्मा ने 24 रन जोड़े। जवाब में शालीमार ने 12.5 ओवर में 4 विकेट पर 96 रन बनाकर मैच जीत लिया। जीत में अमिताभ सिंह ने 34 गेंदों पर 5 चौके से 52 रन का योगदान किया।