बॉलीवुड के दबंग खान सालू भाई की तो पूरी दुनिया दीवानी है। अपनी फिल्मों में सलमान खान अलग-अगल अंदाज के लिए तो जाने ही जाते हैं साथ ही वो फिटनेस को लेकर भी खूब मेहनत करते हैं। इसकी ही वजह से 53 की उम्र में भी सलमान बॉलीवुड के सबसे फिट एक्टर्स में से एक हैं।
हाल ही में सलमान खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक नई फोटो शेयर की है। फोटो में सलमान खान लेग स्प्लिट करते हुए दिखाई दे रहे हैं।सलमान की नई फोटो उनके फैंस को काफी पसंद आ रही है।
सलमान खान ने अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए एक वीडियो साझा किया है, जिसमें वह घोड़े से रेस लगाते दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो में सलमान खान की एनर्जी देखने लायक है। सलमान खान अपने वायरल वीडियो में घोड़े से जबरदस्त तरीके से रेस लगाते दिखाई दिए। इस वीडियो को अपने ट्विटर पर पोस्ट करते हुए सलमान खान ने लिखा ‘ओवरपावर हॉर्स पावर…मजेदार.’ इस वीडियो में सलमान खान जिस तरह घोड़े से रेस लगा रहे हैं।
Overpower horse power … fun run with @iamzahero pic.twitter.com/32trp8v0ih
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) June 22, 2019
सलमान हर रोज घंटों वर्कआउट करते हैं। वो दूसरे लोगों को भी जिम जाने के लिए प्रेरित करते हुए दिखते हैं। पिछले दिनों सलमान ने वर्कआउट करते हुए ऐसे कई वीडियो शेयर किए जो देखते ही देखते वायरल हो गए।
जय श्री राम बोलने पर भी क्यों हो रही है मौत
सलमान खान के वर्क फ्रंट की बात करें तो हाल ही में आई उनकी फिल्म भारत रिलीज के कुछ ही दिनों में 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई। वही ‘भारत’ में अपने शानदार प्रदर्शन के बाद सलमान खान अब ‘इंशाअल्लाह’ और ‘दबंग 3’ में नजर आएंगे।