जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। यूपी में अब पूरी तरह से कानून का राज स्थापित होता दिख रहा है। यूपी पुलिस लगातार अपराधियों पर शिकंजा कस रही है।
इतना ही नहीं हाल में कई बड़े माफियों को पुलिस ने ढेर कर सूबे में पूरी तरह से कानून का राज स्थापित करने की पूरी कोशिश की है।
यूपी सरकार ने भी तय कर लिया है कि यूपी में माफिया राज को पूरी तरह से खत्म किया जायेगा। इसी के तहत योगी लगातार अपराधियों को चेतावनी दे रहे हैं और पूरी तरह से सफाया करने के लिए पुलिस को छूूट रखी है।
आपकी जानकारी के लिए बताना चाहेंगे कि चार मई को यूपी एसटीएफ अपना फाउंडेशन डे मना रही थी, इसी दिन यूपी एसटीएफ से हुई मुठभेड़ में कुख्यात गैंगस्टर अनिल दुजाना भी ढेर हो गया।
अब जानकारी मिल रही है कि यूपी एसटीएफ ने63 माफिया की सूची तैयार की और एक-एक करके ये सब रडार पर है।
4 मई 1998 को उत्तर प्रदेश से श्री प्रकाश शुक्ला जैसे तमाम गैंगस्टर्स का सफाया करने के लिए गठित की गई स्पेशल टास्क फोर्स ने गुरुवार को अपनी स्थापना के 25 साल पूरे कर लिए हैं।
यूपी एसटीएफ से मिली जानकारी के अनुसार पहले 66 माफियों का लिस्ट तैयार की गई थी और एक-एक करके इन माफियों पर यूपी एसटीएफ इन पर एक्शन ले रही है। गुरुवार को मेरठ में एसटीएफ ने एक एनकाउंटर में गैंगस्टर अनिल दुजाना को मार गिराया गया। गैंगस्टर अनिल दुजाना भी इस लिस्ट में था।
इसके बाद अब ये लिस्ट घटकर 63 हो गई है। योगी आदित्यनाथ की दूसरी पारी में 66 माफियाओं की लिस्ट तैयार की गई थी।
ये भी पढ़ें-सचिन पायलट आज करेंगे अनशन, विधायकों और मंत्रियों को नहीं बुलाया
ये भी पढ़ें-14 दिन का बच्चा हुआ प्रेग्नेंट! उड़ गए सबके होश, फिर डॉक्टर्स ने किया…
इनमें से बीते 15 अप्रैल को अतीक अहमद और अशरफ की पुलिस अभिरक्षा में हत्या कर दी गई तो वहीं दूसरी तरफ अनिल दुजाना को यूपी एसटीएफ ने मार गिराया।
ये लोग भी आए अब रडार पर
इस माफियाओं की सूची में मुख्तार अंसारी, सुनील राठी, सुंदर भाटी, बबलू श्रीवास्तव, खान मुबारक समेत 38 माफिया जेल में है। इसके आलावा 20 जमानत पर खुली हवाओं में सांस ले रहे हैं जबकि पांच ऐसे माफियां जिनकी तलाश में पुलिस लगी हुई।
इन लेागों पर अच्छा खासा इनाम भी रखा गया है। उसमें पश्चिमी उत्तर प्रदेश पुलिस का ढाई लाख का इनामी बदन सिंह बद्दो, राशिद नसीम शामिल है। जो लोग जमानत पर बाहर उनपर यूपी पुलिस की पैनी नजर है। इनमें माफिया डॉन बृजेश सिंह,सुशील मूंछ का नाम शामिल है।