जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की बांदा जेल में बंद पूर्वांचल के कुख्यात माफिया मुख्तार अंसारी को लेकर बड़ी खबर आ रही है। दरअसल उनकी अचानक देर रात उनकी तबीयत बिगड़ गई है।
इसके बाद आनन-फानन में उनको स्थानीय अस्पताल दुर्गावती मेडिकल कॉलेज के आईसीयू में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि उनकी हालत गंभीर है और उनके इलाज में डॉक्टर की टीम लगी हुई है। पूरे अस्पताल में भारी सुरक्षा के इंतेजाम है और पुलिस छवानी में बदल दिया है।
उधर मुख्तार की अचानक से तबीयत बिगडऩे के बाद पूरे जेल प्रशासन में हडक़ंप की स्थिति पैदा हो गई। बता दें कि माफिया मुख्तार इन दिनों जेल में बंद है क्योंकि कई आपराधिक मुकदमे दर्ज है। इस बीच जिला प्रशासन के लोगों मुख्तार की तबीयत बिगडऩे की खबर उनके घरवालों की दी है। इसके बाद उनके भाई सांसद अफजाल अंसारी उनका हाल जानने के लिए मेडिकल कॉलेज जा रहे हैं। बता दें कि मुख्तार अंसारी ने इससे पहले भी कहा था कि जेल में उसकी जान को खतरा है और अंसारी ने आरोप लगाया था कि उसे खाने में जहर दिया जा रहा है।
इतना ही नहीं इस बीते दिनों लापरवाही के चलते बड़ा एक्शन लिया गया था और जेलर सहित दो डिप्टी जेलर सस्पेंड किए गए थे।
स्थानीय मीडिया के अनुसार उनकी तबीयत अचानक खराब हो गई और फिर मुख्तार अंसारी को देर रात 3:30 बजे बांदा की जेल से रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। अब ये देखना होगा कि इस मामले में अंसारी परिवार की तरफ से अगला कदम क्या उठाया जाता है।
जेल प्रशासन ने इसकी जानकारी जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल को दी गई। बता दें कि देश में इस वक्त लोकसभा चुनाव होने वाला है और मुख्तार अंसारी जेल में बंद है लेकिन उनके भाई एक बार फिर चुनाव लडऩे जा रहे ह