Tuesday - 29 October 2024 - 6:13 PM

माफिया अंसारी ब्रदर्स गैंगस्टर एक्ट में पहुंचे सलाखों के पीछे

जुबिली स्पेशल डेस्क

लखनऊ। यूपी में जब से योगी सरकार आई तब से यहां पर कानून का राज स्थापित करने की कोशिश की जा रही है। योगी राज में कानून का राज स्थापित होता हुआ दिख रहा है।

इसका ताजा उदाहरण तब देखने को मिला जब यूपी में कभी दहशत का पर्याय रहा माफिया अंसारी ब्रदर्स आज सपरिवार सलाखों के पीछे पहुंच गया।

दरअसल गैंगस्टर केस में मुख्तार अंसारी को 10 साल की सजा और 5 लाख का जुर्माना जबकि उसके भाई अफजाल अंसारी को 4 साल की सजा और 1 लाख रुपये के जुर्माने की सजा सुनाई गई। इसके साथ ही अफजाल अंसारी की सांसदी भी चली गई है।

बता दें कि अपहरण और हत्या के एक मामले में दोषी ठहराए जाने दोनों को सजा सुनाई गई है। जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश की एमपी-एमएलए कोर्ट ने उनके भाई और बहुजन समाज पार्टी के सांसद अफजाल अंसारी को भी 2007 के मामलते में गैंगस्टर एक्ट मामले में दोषी पाया है।

इसके बाद उनको चार साल की सजा सुनाई गई है और इस वजह से उनकी सांसदी भी चली गई। मामला यहीं नहीं खत्म हुआ ्रमुख्तार अंसारी पर 5 लाख रुपये और अफजाल अंसारी पर 1 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है। बता देंं कि दोनों भाइयों पर भाजपा विधायक कृष्णानंद राय की हत्या से संबंधित अपहरण और हत्या से जुड़े होने का आरोप था।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com