लखनऊ। मध्यांचल ने प्रदीप वर्मा और कप्तान हिमांशु वार्ष्णेय के शानदार खेल से पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड मेरठ द्वारा आयोजित 47 वीं उत्तर प्रदेश पावर सेक्टर अंतर परियोजना/ डिस्कॉम क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मैच में हरदुआगंज को दस विकेट से हरकार ख़िताब पर कब्जा कर लिया।
पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड मेरठ द्वारा आयोजित 47 वीं उत्तर प्रदेश पावर सेक्टर अंतर परियोजना/ डिस्कॉम क्रिकेट प्रतियोगिता में आज मध्यांचल एवं हरदुआगंज के बीच खेले गए फाइनल मैच में हरदुआगंज ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया, हरदुआगंज की पूरी टीम 17 ओवरों में सभी विकेट खोकर 92 रन ही बना सकी।
हरदुआगंज की तरफ से विकास कुमार 23 एवं नारायण प्रकाश ने 16 रन बनाए। मध्यांचल के उप कप्तान प्रदीप वर्मा ने एक बार फिर से शानदार गेंदबाज़ी का प्रदर्शन करते हुए 3 विकेट अपने नाम किए, बृजेश कुमार यादव ने अपने प्रारंभिक मैच में ही 3 विकेट हासिल किए, विपिन गौतम को भी 2 विकेट मिले।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी मध्यांचल की टीम ने यह मैच 15.2 ओवरों में ही 10 विकेट से जीत लिया, मध्यांचल के कप्तान हिमांशु वार्ष्णेय ने नाबाद 52 रन बनाए, उनका साथ राम प्रकाश ने दिया जिन्होंने 32 नाबाद रन बनाए।
मध्यांचल के कप्तान हिमांशु वार्ष्णेय को मैन आफ द सीरीज और मध्यांचल के उप कप्तान प्रदीप वर्मा को सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज का पुरस्कार दिया गया। दक्षिणांचल के हिमांशु यादव को सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज और राहुल चौधरी को सर्वश्रेष्ठ हरफनमौला चुना गया। इस बीच टीम के अन्य सदस्यों के साथ टीम के प्रबंधक आशीष सिन्हा, पर्यवेक्षक एवं क्रीड़ा अधिकारी विनय कुमार और कोच अनुराग श्रीवास्तव भी मौजूद थे।