Saturday - 26 October 2024 - 11:01 AM

मध्य प्रदेश के एक दर्जन शहर लॉकडाउन की गिरफ्त में

जुबिली न्यूज डेस्क

मध्यप्रदेश में लगातार बढ़ते कोरोना के ग्राफ ने एक बार फिर से कंटेनमेंट जोन की वापसी करवा दी है। शनिवार को भोपाल ज़िला प्रशासन ने शहर के कई जगहों को कंटेनमेंट ज़ोन घोषित कर दिया।

बीते शनिवार शाम को जारी आदेश के अनुसार जिन 20 इलाकों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया है। वहां रहने वाले लोगों को होम क्वारंटाइन में रहना होगा। शनिवार को जारी किए गए मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक बीते 24 घंटे के दौरान भोपाल में कुल 460 नए कोरोना मरीज़ सामने आए हैं।

पहले ही एमपी में 12 शहरों में रविवार के लॉकडाउन का ऐलान किया जा चुका है। आगामी आदेश तक मध्यप्रदेश के भोपाल, इंदौर, जबलपुर, रतलाम, खरगोन, छिंदवाड़ा, बैतूल, विदिशा, उज्जैन, ग्वालियर, नरसिंहपुर और सौंसर में हर रविवार टोटल लॉकडाउन रहेगा।

बीते दिन मध्य प्रदेश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के 2,142 नए मामले सामने आए, जबकि 10 लोगों की मौत हो गई है। अभी भी कोरोना के 12 हजार 995 एक्टिव केस है तो वहीं पॉजिटिविटी रेट 8% तक पहुंच गई है।

वहीं, देश में कोरोना के नए मामलों की बात करें तो भारत में पिछले 24 घंटे में ही कोरोना के 62,258 नए मामले सामने आए हैं।इसके साथ ही देश में कुल कोरोना मामलों की संख्या 1,19,08,910 हो गई है। इतना ही नहीं बीते चौबीस घंटे में कोरोना के चलते 291 लोगों की मौत भी हुई है,जिसके बाद कोरोना के कारण देश में कुल मौतों की संख्या 1,61,240 हो गई है।

ये भी पढ़े :  रंग में भंग : भोपाल में सुबह जलेगी होली तो इंदौर में होलिका दहन पर लगी रोक

ये भी पढ़े : कोरोना ने छीन लिया एक और पत्रकार

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार इस समय देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 4,52,647 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,12,95,023 है जो कोरोना से संक्रमित होने के बाद ठीक हो चुके हैं। कोरोना वैक्सीन लगवाने वालों का आंकड़ा 5,81,09,773 पहुंच चुका है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com