स्पेशल डेस्क
भोपाल। पूरा देश कोरोना वायरस से लड़ रहा है। कोरोना अब पहले से ज्यादा खतरनाक हो गया है और इस वजह से लॉकडाउन को आगे बढ़ाया जा रहा है लेकिन कुछ लोग लॉकडाउन और सोशल डिस्टेसिंग का पालन नहीं करने की कसम खा रखी है।
बार-बार कहने के बावजूद लॉकडाउन और सोशल डिस्टेसिंग को ताक पर रखा जा रहा है। इसका ताजा मामला एक बार फिर देखने को मिला जब आस्था के नाम पर सैकड़ों लोग जमा हो गए। दरअसल मध्य प्रदेश में जैन संत के स्वागत के लिए भारी भीड़ जमा हो गई और सोशल डिस्टेसिंग की जमकर धज्जियां उड़ायी गई।
पूरा मामला मध्य प्रदेश के सागर जिले का बताया जा रहा है। समाचार एजेंसी के हवाले से बताया जा रहा है कि मंगलवार को सागर जिले के बांदा में जैन संत प्रमाणसागर के स्वागत के लिए भारी भीड़ जमा हो गई है।
यह भी पढ़ें : सिंगापुर : कोरोना की लड़ाई में कहां हुई चूक
यह भी पढ़ें : कोरोना महामारी के बीच न्यूजीलैंड में होगा चुनाव
यह भी पढ़ें : चीन के वुहान में फिर लौटा कोरोना वायरस
इतना ही नहीं किसी ने भी लॉकडाउन को नहीं माना और घरों से बाहर आकर उनका स्वागत किया है। जानकारी के मुताबिक कोरोना का खौफ किसी में नजर नहीं आ रहा था और लोग आस्था के नाम पर सोशल डिस्टेंसिंग को भी मानने को तैयार नहीं थे।
यह भी पढ़ें : तो क्या चीन की लैब से आया है कोविड 19?
यह भी पढ़ें : कोरोना से जंग में न्यूजीलैंड कितना सफल
यह भी पढ़ें : क्या यूरोपीय संघ ने चीन के दबाव में बदली आलोचना वाली रिपोर्ट?
Madhya Pradesh: A crowd gathered to welcome Jain monk Pramansagar in Banda, Sagar district yesterday. Praveen Bhuria, ASP Sagar says, "Directions given to investigate & take action against organizers if social distancing norms & section-144 were violated". pic.twitter.com/eWNgk4qf4o
— ANI (@ANI) May 13, 2020
मामला प्रकाश में आने के बाद आनन-फानन में वहां के एएसपी प्रवीण भूरिया ने पूरे मामले की जांच की बात कही है और कहा है कि किसी ने भी सोशल डिस्टेंसिंग के मानदंडों और धारा -144 का उल्लंघन किया उनके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा। बता दें कि मध्य प्रदेश में भी कोरोना वायरस का कहर देखने को मिल रहा है। जानकारी के मुताबिक मध्य प्रदेश में संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 4046 पर पहुंच गई है जबकि 226 की मौत की नींद सो चुके है और 1935 मरीज ठीक होकर अपने घर वापस लौट चुके हैं।