जुबिली न्यूज डेस्क
चुनाव का आना और एलानों का सिलसिला शुरू हो जाना को नई बात नहीं है। पांच राज्यों में होने वाले चुनाव को लेकर पार्टियां जनता को लुभाने के लिए अपने एलानों का सिलसिला शुरू कर दी है. ऐसे में कांग्रेस पार्टी ने अपना ब्रह्मास्त्र छोड़ दिया है. मध्यप्रदेश चुनाव में कांग्रेस ने बड़ा दांव चला है।
बता दे कि मंडला में रैली को संबोधित करते हुए प्रियंका गांधी ने कई बड़ी घोषणाएं की हैं। उन्होंने लोगों से वादा किया है कि हम सारी घोषणाएं को पूरा करेंगे। आदिवासियों से उन्होंने वादा किया है कि छत्तीसगढ़ की तरह हम एमपी में भी तेंदुपत्ता संग्राहकों को 4000 हजार रुपए प्रति बोरा देंगे।
पढ़ने वाले बच्चों को 500 से 1500 की रुपए दी जाएगी
इसके साथ ही प्रियंका गांधी ने एक गेम चेंजर घोषणा की है, इसका नाम पढ़ो और पढ़ाओ योजना है। इसके तहत सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को 500 से 1500 रुपए तक की राशि दी जाएगी। प्रियंका गांधी ने कहा कि कक्षा एक से आठ तक के बच्चों को हमारी सरकार हर महीने 500 रुपए देगी। इसके साथ ही आठवीं से 10वीं तक के बच्चों को हर महीने 1000 रुपए देगी। साथ ही 11वीं से 12वीं तक के बच्चों को हर महीने 1500 रुपए मिलेंगे। हालांकि संबोधन के दौरान प्रियंका गांधी ने इसे हर साल पढ़ दिया था। बाद में सुधार करवाया गया कि यह हर महीने की राशि है। कांग्रेस ने पहली बार यह घोषणा की है।
हर परिवार को 500 सौ रुपए में गैस सिलेंडर
इसके साथ ही प्रियंका गांधी ने कहा कि अब प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जो मकान बनेंगे, उसके शहर और ग्रामीण क्षेत्रों की राशि एक जैसी होगी। प्रियंका गांधी ने मंडला में तीन बड़ी घोषणाएं की हैं। साथ ही गैस सिलेंडर को लेकर कहा कि बीजेपी की तरह हम सिर्फ महिलाओं को नहीं है। हर परिवार को 500 सौ रुपए में गैस सिलेंडर देंगे। प्रियंका गांधी ने लोगों से कहा कि आप देख लीजिए, जिन राज्यों में हमारी सरकार है, वहां मिल रहा है कि नहीं।
ये भी पढ़ें-बीजेपी की पांचवीं सूची होगी विस्फोटक, जानें किसका कटेगा टिकट
बीजेपी ने पहले ही इस पर कब्जा जमाया
गौरतलब है कि एमपी में चुनाव आचार संहिता की घोषणा से पहले कांग्रेस ने कहा था कि हम नारी शक्ति सम्मान के जरिए महिलाओं को हर महीने 15000 रुपए देंगे। लाड़ली बहना के जरिए बीजेपी ने पहले ही इस पर कब्जा जमा लिए है। वह महिलाओं को हर महीने 1250 रुपए दे रही है। साथ ही एमपी में बीजेपी की सरकार की तरफ से लाड़ली बहनों और उज्जवला योजना की लाभर्थियों को 450 रुपए में गैसे सिलेंडर मिल रहे हैं। कांग्रेस ने पढ़ो पढ़ाओ योजना लाकर एक बड़ा दांव चला है।