जुबिली न्यूज़ डेस्क
मध्य प्रदेश में उपचुनाव को लेकर सियासत तेज हो गई है। इस चुनावी सियासत में एक बार फिर भगवान राम की एंट्री हो चुकी है। दरअसल मध्य प्रदेश में उपचुनाव होने है। चुनाव को लेकर नेताओं ने जनसंपर्क अभियान भी शुरू कर दिया है।
हाल ही में शिवराज सरकार के परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के समर्थकों का राम मंदिर को लेकर एक वीडियो वायरल हुआ था। इसके बाद अब परिवहन मंत्री गोविंद राजपूत का एक बड़ा बयान सामने आया है। दरअसल गोविंद ने पत्रकारों से बातचीत करने के दौरान ये ऐलान किया कि वो दिवाली के तुरंत बाद राम शिला लेकर अयोध्या जाएंगे।
यही नहीं उन्होंने कांग्रेस के आरोपों का भी जवाब दिया। उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में कांग्रेस के पास कोई मुद्दा नहीं बचा है। भगवान राम मेरे आराध्य हैं और मैं उनकी पूजा करता हूं, अगर मेरे ऐसा करने से कांग्रेस को कोई परेशानी है तो फिर बनी रहे।
गौरतलब है कि इससे पहले गोविंद सिंह राजपूत के समर्थकों का जो वीडियो वायरल हुआ था। उसमें उनके समर्थक यह कहते हुए नजर आ रहे थे कि अगर जनता गोविंद राजपूत को एक वोट देगी तो एक रामशिला अयोध्या के राम मंदिर में लगेगी। साथ ही उनके समर्थक हाथ में भगवान राम का एक चित्र लिए हुए नजर आ रहे थे। चित्र में नीचे कमल का फूल और खुद गोविंद राजपूत की तस्वीर लगी हुई थी।
ये भी पढ़े : उमा भारती को हुआ कोरोना,देवभूमि में हुईं आईसोलेट
ये भी पढ़े : IPS अफसर ने पत्नी को पीटा, VIDEO हुआ वायरल
जारी किये गये वीडियो में समर्थक एक बुजुर्ग महिला से वोट देने की अपील करते हुए यह कह रहा था कि अगर वह कमल पर वोट देगी तो एक शिला अयोध्या में राम मंदिर पर लगेगी।
इस वीडियो के वायरल होने के बाद एमपी के सियासी गलियारों में काफी बवाल मचा था। इसकी आलोचना कांग्रेस ने भी की थी। कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि बीजेपी राम का सियासी तौर पर इस्तेमाल कर रही है। कांग्रेस ने वीडियो को लेकर चुनाव आयोग में शिकायत भी दर्ज कराई थी।
वहीं अब गोविंद राजपूत का ताजा बयान सामने आने के बाद कि वह दिवाली के बाद रामशिला लेकर अयोध्या जाएंगे, कांग्रेस ने इस पर भी पलटवार किया है। कांग्रेस का आरोप लगाया है कि बीजेपी के पास अब मुद्दा नहीं बचा है, लिहाजा वह राम के नाम पर वोट मांग रही है।