जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
नई दिल्ली. देश में मध्य प्रदेश ऐसा इकलौता प्रदेश बन गया है जिसने सूबे की सभी जेलों में शत-प्रतिशत कैदियों का वैक्सीनेशन करा दिया. उत्तर प्रदेश की तरह से मध्य प्रदेश की जेलें भी क्षमता से अधिक कैदियों का बोझ ढो रही हैं. यह डर लगातार बना रहता है कि अगर किसी कैदी तक कोरोना पहुँच गया तो हालात को कैसे संभाला जा सकेगा.
मध्य प्रदेश की जेलों में 28 हज़ार 675 कैदियों को रखने की क्षमता है लेकिन इस क्षमता के विरुद्ध वहां 45 हज़ार 582 कैदी बंद हैं. हाईकोर्ट के निर्देश पर कोरोना काल में बड़ी संख्या में कैदियों को पैरोल दी गई थी ताकि जेलों में कुछ भीड़ घटाई जा सके लेकिन जेलों में तो रोजाना कैदियों के आने का सिलसिला चलता रहता है. पिछले 38 दिनों में मध्य प्रदेश की जेलों में 7945 नये कैदियों की आमद दर्ज की गई है.
यह भी पढ़ें : … तो शिल्पा शेट्टी की वजह से नहीं टूटी थी राज कुंद्रा की शादी
यह भी पढ़ें : खाद्य तेलों के दामों में आयेगी ये बड़ी गिरावट, सिर्फ दो दिन में
यह भी पढ़ें : लालू यादव से अखिलेश की मुलाक़ात से यूपी की सियासत गर्म
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : बिना परीक्षा पास करने का अहसान क्यों किया सरकार
जेल प्रशासन ने शासन और हाईकोर्ट को भेजे जवाब में बताया है कि प्रदेश की जेलों में बंद शत-प्रतिशत कैदियों का वैक्सीनेशन हो चुका है. जेल प्रशासन ने यह कदम इसी वजह से उठाया है क्योंकि इतनी बड़ी संख्या में जेलों में कैद लोगों तक अगर कोरोना पहुँच गया तो हालात संभालना मुश्किल हो जायेगा. इसी वजह से जेल प्रशासन ने स्वास्थ्य विभाग की मदद से लगातार कोशिश करते हुए शत-प्रतिशत कैदियों तक वैक्सीन पहुंचा दी.