स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। नागरिकता संशोधन कानून का समर्थन करने के कारण बहुजन समाज पार्टी ने मध्य प्रदेश विधानसभा में अपनी विधायक रमाबाई परिहार को पार्टी से निलंबित कर दिया है।
बसपा सुप्रिमो मायावती ने इस मामले में ट्वीट कर कहा है कि पार्टी लाइन से अलग चलने को लेकर परिहार को पहले भी चेतावनी दी गई थी, अब उनकी अनुशासनहीनता के चलते उन्हें पार्टी से निष्कासित किया जाता है लेकिन मायावती के इस कदम से मध्य प्रदेश में कमलनाथ की सरकार खतरे में पड़ सकती है। ऐसा इसलिए है क्योंकि राज्य में 230 सदस्यों की विधानसभा में बहुमत का आंकड़ा 116 का है।
मौजूदा वक्त में कांग्रेस के पास बहुमत है लेकिन उसने बहुमत का आंकड़ा सपा-बसपा के साथ-साथ चार निर्दलीय विधायकों बल पर हासिल किया है और उसके पास कुल आंकड़ा 121 का है। बसपा प्रमुख द्वारा पार्टी विधायक रामबाई को निलंबित करने के बाद अब यह आंकड़ा 120 हो गया है। उधर बीजेपी भी आंकड़ों के खेल में कम नजर नहीं आ रही है।
1. BSP अनुशासित पार्टी है व इसे तोड़ने पर पार्टी के MP/MLA आदि के विरूद्ध भी तुरन्त कार्रवाई की जाती है। इसी क्रम में MP में पथेरिया से BSP MLA रमाबाई परिहार द्वारा CAA का समर्थन करने पर उनको पार्टी से निलम्बित कर दिया है। उनपर पार्टी कार्यक्रम में भाग लेने पर भी रोक लगा दी गई है
— Mayawati (@Mayawati) December 29, 2019
ये भी पढ़े: सामाजिक और साम्प्रदायिक सौहार्द के लिए राम पूजा का सेतुबंध
ये भी पढ़े: पावर कार्पोरेशन के भविष्य निधि घोटाले में कैसे दामन बचा पायेगें श्रीकांत शर्मा
ये भी पढ़े: गांधी पूजा के भाजपाई अनुष्ठान में पार्टी के लिए खतरे
उसके पास मौजूदा समय में 108 विधायक है। ऐसे में वह बहुमत का आंकड़ा अन्य विधायकों के समर्थण से हासिल कर सकती है। हालांकि अभी कांग्रेस सरकार के पास बहुमत है लेकिन विधायक रमाबाई परिहार को पार्टी से निलंबित होने से थोड़ा कांग्रेस सरकार की थोड़ी मुश्किलें बढ़ा डाली है।