Saturday - 2 November 2024 - 4:47 PM

हैवानियत और सिर्फ हैवानियत…

जुबिली स्पेशल डेस्क

लड़कियों और महिलाओं की सुरक्षा को लेकर सरकार कड़े कदम उठाने की बात करती है लेकिन उसके तमाम दावों और सिस्टम की पोल कई मौकों पर खुलती नजर आई है।

आलम तो यह है कि देश के कई हिस्सों में लड़कियों से छेडख़ानी की घटना लगातार हो रही है। इतना ही नहीं देश में एकाएक लड़कियों के साथ रेप की घटनाएं बढ़ती दिखाई पड़ रही है।

लड़कियों और महिलाओं की सुरक्षा को लेकर सरकार बड़े-बड़े दावे करती है लेकिन इसमें कितनी सच्चाई है ये किसी से छुपी नहीं है।

वुमन सेफ्टी अब केवल नाम की है। यूपी के बाद मध्य प्रदेश में महिला अपराध लगातार बढ़ रहे है। अभी हाल में मध्य प्रदेश के उमरिया सें बेहद खौफनाक घटना सामने आई है। दरअसल यहां पर 13 साल की बच्ची के साथ गैंगरेप किया गया।

ये भी पढ़े: IPL2021 : तो फिर CSK में बने रहेंगे रैना

ये भी पढ़े: ग्रामीण राजनीति के जरिये खुद को संवारने में लगी है कांग्रेस

ये भी पढ़े: ममता बनर्जी को लगा एक और झटका, अब इस बड़े नेता ने की बगावत

बताया जा रहा है कि 13 साल की बच्ची का उसके जानने वालों ने पहले उसको अगवा कर लिया था। इसके बाद उसके साथ गैंगरेप किया गया।

इतना ही नहीं उसे मुंह बंद रखने के लिए धमकी देकर छोड़ दिया गया है। जानकारी के मुताबिक लॉकडाउन के दौरान जब स्कूल बंद था तो अपने मां के पास उमरिया चली गई थी।

इसी दौरान चार जनवरी के उसके जानने वाले पहले उसे अपहरण किया और फिर उसके साथ इस तरह की वारदात को अंजाम दिया।

बताया जा रहा है कि इस बच्ची के साथ दोबारा 11 जनवरी को फिर इसी तरह की वारदात को अंजाम दिया गया है। एक युवक ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर जंगल में बंधक बनाकर फिर उसका रेप किया।

हालांकि पुलिस ने इस पूरी घटना पर कड़ा एक्शन लेते हुए सात आरोपियों को दबोच लिया है और बाकी की तलाश में जुटी हुई है।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जहां महिलाओं की सुरक्षा का दावा कर रहे हैं वहीं इस तरह की घटना से एक बात तो साफ होती नजर आ रही है कि महिला के खिलाफ अपराध कम होने के बजाये और रफ्तार पकड़ते नजर आ रहे हैं।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com